फिरोजाबाद।। जनपद के बेरोजगारों को देश की विभिन्न कम्पनियों में रोजगार दिलाने के उददेश्य से आगामी 29 दिसम्बर को जनपद के सेवायोजन विभाग द्वारा वृहद स्तर पर एक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें सेवायोजन विभाग मेें पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर विभिन्न कम्पनियों में चयनित होकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस मेेले में वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे जो सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत होंगे और 28 दिसम्बर की सांय तक उक्त मेले में प्रतिभाग हेतु पोर्टल पर आवेदन भी कर देेंगे। पोर्टल पर आवेदन के समय वह पंजीयन के समय मिले हुये लॉगिन आई0डी0 व पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। उन्होने बताया कि मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीकरण कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र व फोटो साथ लाना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी आनलाइन के साथ-साथ आफलाइन आवेदन करके भी प्रतिभाग कर सकते है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के रोजगार मेंले को आयोजित किये जाते है। उन्होने यह भी बताया कि गत 30 अक्टूबर को आयोजित रोजगार मेले में 250 अभियर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिनमे 154 चयनित भी हुये थे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment