Translate

Saturday, December 16, 2017

शत प्रतिशत बिजली कनेक्शन के सम्बंध में 17 दिसंबर में सभी गांव में कैंप

एतमादपुर, आगरा।।अधिशासी अभियंता ने बताया कि भारत सरकार की सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गाँव में शत प्रतिशत बिजली कनेक्शन BPL श्रेणी के और गरीब परिवारों को मुफ़्त में दिए जाएंगे तथा APL परिवारों को मात्र 50 रूपये में विद्युत् का संयोजन मुफ़्त में दिया जा रहा है और तो और एक LED बल्ब व MCB किट व केबिल और मीटर भी मुफ़्त में दिया जा रहा है । फिर सोचना क्या आज ही अभी अपने लाइन मैन अवर अभियंता या SDO के पास फार्म भरकर दे और तो और फार्म भी मुफ़्त में इनके पास मिलेगा ।यदि कोई व्यक्ति आज या कल में नहीं ले पाये तो 17 दिसंबर में सभी गांव में कैंप लगाये जा रहे है कैंप में ले ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: