Translate

Saturday, December 16, 2017

एससी आयोग के चेयरमैन ने 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने किया ऐलान

आगरा। दयालबाग क्षेत्र में गुरुवार को सीवर साफ करने सीवर में उतरे 2 कर्मचारियों के साथ हादसा हो गया जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। शुक्रवार को एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया मृतक विकास डोगरा के घर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए मुआवजे का एलान किया। एससी आयोग के चेयरमैन का कहना था कि उन्होंने 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ-साथ एक मकान और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है। साथ ही अधिकारियों को 3 दिन में मुआवजा और अन्य आश्वासनों को पूरा करने की बात कही और व्हील रामशंकर कठेरिया का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी अधिकारियों ने नजरअंदाज किया है जिसके चलते सीवर में उतर कर काम करने वाले लोगों को सेफ्टी किट मुहैया नहीं कराई जाती जिससे साफ महसूस होता है कि हादसा अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ है इसलिए मामले की जांच कर दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के चाचा ने बताया कि घटना के बाद एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने परिवार से मुलाकात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि दिए गए आश्वासन को जल्द पूरा किया जाएगा।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: