Translate

Monday, December 18, 2017

उ0प्र0 किक बाॅक्सिंग में रायबरेली का प्रथम स्थान

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

रायबरेली। रायबरेली मार्शल आर्ट क्लब के किक बाॅक्सिंग खिलाड़ियों ने उ0प्र0 किक बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में क्लब के खिलाड़ियों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।  इससे क्लब के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन हुआ।  उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में आर्शिवाद इण्टर कालेज से रूबी 35 से 38 किग्रा0 भार वर्ग में गोल्ड मेडल, 38 से 42 भार वर्ग में मान्सी सिंह ने गोल्ड मेडल, अनुपमा नायक 29 से 32 किग्रा0 भार वर्ग में गोल्ड मेडल, प्रिया ने 56 से 60 किग्रा0 भार वर्ग में गोल्ड मेडल, अभिषेक पाल 40 से 43 किग्रा0 भार वर्ग में गोल्ड मेडल, विनीता 41 से 44 किग्रा0 भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।किक बाॅक्सिंग जिला सचिव डा0 अताउर रहमान ने बताया कि मेरठ में आयेाजित हुई किक अबाॅक्सिंग की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।  रायबरेली मार्शन आर्ट क्लब के सचिव क्षितेन्द्र शास्त्री ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह के प्रदर्शन करने पर जोर दिया। क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों का उत्सावर्द्धन करते हुए आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।  इसी क्रम में अखण्डदीप सोनकर ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता अपनी बेहतरीन फाइट का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में जिले को प्रथम स्थान दिलाया। विजेता खिलाड़ियों की हौसलाफजायी की व जीत की बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आर्शीवाद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य आशीष सिंह ने खिलाड़ियों की जीत की खुशी पर उनकी हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया व कहा कि अन्य छात्रों को भी इन खिलाड़ियांे प्रेरणा लेनी चाहिए। विजयी खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी इनके प्रदर्शन की सराहना की।  बधाई देने वालों में रेशमा, रोमा, दयाराम, आदित्य सिंह, आशीष जायसवाल, आयुष प्रताप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments: