जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली । साक्षरता समाज के सफल संचालन का माध्यम होती है। बिना शिक्षा के समाज के संचालन में तरह-तरह से बाधाएं उत्पन्न होती हैं। व्यक्तित्व के विकास के लिये मानव जीवन का साक्षर होना आवश्यक है। बिना शिक्षा के किसी भी समाज और देश का विकास सम्भव नहीं है। यह उद्गार निदेशक जन शिक्षण संस्थान प्रदीप सिंह ने विकास क्षेत्र बछरांवा के लोक शिक्षा केन्द्र नीमटीकर पर साक्षरता परीक्षा के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर साक्षरता के क्षेत्र में विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को साक्षर कर उनमें कौशल विकास किया जा रहा है। ऐसे में समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा उपलब्ध संसाधनों का स्वयं उपभोग करें और लोगों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे सरकार का ‘‘साक्षर भारत-सक्षम भारत’’ का सपना साकार हो सके। जनपद में कार्यक्रम की प्रगति प्रस्तुत करते हुए जिला समन्वयक अकमल खान ने कहा कि गत वर्षों में रायबरेली ने साक्षरता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इस वर्ष भी जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल के कुशल निर्देशन में हजारों लाभार्थियों को लोक शिक्षा केन्द्र से जोड़कर उनमें जागरूकता का संचार करते हुए शिक्षा प्रदान की गयी। ऐसे लाभार्थियों में शिक्षा का स्तर जांचने और उनके मूल्यांकन के लिये आज जनपद के 836 लोक शिक्षा केन्द्रों पर साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 18 विकास क्षेत्रों में 20 हजार लाभार्थियों को शामिल कराने के लिये ग्राम पंचायत के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक को केन्द्र व्यवस्थापक के रूप में उत्तरदायित्व सौंपा गया था। इस दौरान प्रेरकों ने कक्ष निरीक्षक के रूप में प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 लाभार्थियों को परीक्षा में शामिल कराया। प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक चली साक्षरता परीक्षा में लोक शिक्षा केन्द्रों पर लाभार्थियों का बड़ा हुजूम देखा गया। उधर जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद एवं ब्लाक स्तरीय 260 अधिकारियों की टीम ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की हकीकत देखी। साथ ही साक्षरता विभाग से जुड़ी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बेहतर कार्य करने के टिप्स भी दिये। जिसमें मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार कनौजिया, पद्मशेखर मौर्य, अखिलानन्द राय, अजीत प्रताप सिंह, ब्लाक समन्वयक विजय सिंह, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार रावत, संजय प्रताप सिंह, अजमल खान, सतीष अग्रवाल, अविनाश श्रीवास्तव, मो0जावेद, दिलीप सोनकर, नारेन्द्र यादव, राजभान, रामजी जायसवाल, उमानन्द श्रीवास्तव, शिवेन्द्र, रतन कुमार, अखिलेश सिंह आदि शामिल हैं। परीक्षा में सम्मिलित लाभार्थियों के सम्बंध में जिला समन्वयक ने बताया कि ऐसे लोग जो बेसिक साक्षरता को प्राप्त कर परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदान कर आगे की शिक्षा जारी रखने के अवसर प्रदान किये जाएंगे। साथ ही जिनका परीक्षा का स्तर कमजोर होगा उन्हें और बेहतर शिक्षा प्रदान कर आगे की परीक्षाओं में पुनः शामिल कराकर प्रमाण पत्र दिलाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment