जनपद का रियल हीरो: नवी सलमान
शाहजहाँपुर। शहीदों की नगरी में जन्में नवी सलमान बचपन से ही पिताजी के साथ जब साइकिल पर बैठ कर घुमा करते थे तो शहीदों की प्रतिमाओं को गंदा देख मन में विचित्र ख्यालो से परेशान हुआ करते थे कि जिन महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी और उनकी ही प्रतिमाएं गन्दी उनकी साफ सफाई देख रेख करने वाला भी कोई नही परन्तु सलमान ने जब होश संभाला तो धीरे-धीरे महा परुषों की प्रतिमाओं को दिन प्रतिदिन देख रेख और सफाई करने लगे तथा साथ ही साथ महापुरुषों की खंडित प्रतिमा को नवीनीकरण कराने के संबंध में जिले के उच्च अधिकारियों तथा महामहिम राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित कई लिखित पत्र प्रेषित किए तदुपरांत जिला प्रशासन ने खंडित प्रतिमाओं का जीणोद्धार कराया । इसी श्रंखला में हिंदू धर्म की पवित्र माता गऊ माँ की रक्षा के लिए तमाम संस्थाएं बड़े बड़े वादे करते हुए नजर आती हैं परंतु मध्यमवर्गीय नवी सलमान साइकिल से रात दिन घूम कर कहीं बीमार गाय का उपचार कराते हुए देखे जाते हैं तथा कहीं सर्दी में गऊ को ठंड से बचाने के लिए तमाम बोरो की जुगत कर उनको उड़ाते हुए नजर आते हैं और तो और चौंकाने वाली बात यह है कि पावन नवरात्रि के नै दिन गऊ मां को लक्ष्मी मा, कन्या, देवी मानकर पूरे 9 दिन भोजन कराते हैं तथा गऊ मा का पूजन अर्चन करने वाले सलमान भी पूरे हिंदुस्तान में गाय की रक्षा के लिए जाने पहचाने जाते हैं साथ-साथ तमाम बेसहारा लोगों के उपचार के लिए कई बार चंदा इकट्ठा करते हुए रोड पर नजर आए और सामाजिक समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए भी कई बार भूख हड़ताल कर आर पार की लड़ाई लड़ लोगों को न्याय दिला ते हुए नजर आए ऐसी सख्शियत जो अपने कर्म से पहचानी जा रही है कहने में कोई संकोच नहीं कि बॉलीवुड के सलमान खान को फेल किया उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले नवी सलमान ने । बताते चले हाल ही में जनपद की विशाल व जटिल समस्या चौक मंडी में एक भी सुलभ शौचालय ना होने की वजह से स्त्री पुरुष खुले में शौच करते थे जिस संबंध में सलमान ने जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन को लिखित शिकायती पत्र प्रेषित कर पूरे जनपद में शौचालय की मांग की। जिसपर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जनपद में कई सुलभ शौचालयों का निर्माण व जीर्णोद्धार करना शुरू कर दिया।