Translate

Friday, November 24, 2017

जनपद का रियल हीरो: नवी सलमान

जनपद का रियल हीरो: नवी सलमान

शाहजहाँपुर। शहीदों की नगरी में जन्में नवी सलमान बचपन से ही पिताजी के साथ जब साइकिल पर बैठ कर घुमा करते थे तो शहीदों की प्रतिमाओं को गंदा देख मन में विचित्र ख्यालो से परेशान हुआ करते थे कि जिन  महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी और उनकी ही प्रतिमाएं गन्दी उनकी साफ सफाई देख रेख करने वाला भी कोई नही परन्तु सलमान ने जब होश संभाला तो धीरे-धीरे महा परुषों की प्रतिमाओं को दिन प्रतिदिन देख रेख और सफाई करने लगे तथा साथ ही साथ महापुरुषों की खंडित प्रतिमा को नवीनीकरण कराने के संबंध में जिले के उच्च अधिकारियों तथा महामहिम राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित कई लिखित पत्र प्रेषित किए तदुपरांत जिला प्रशासन ने खंडित प्रतिमाओं का जीणोद्धार कराया । इसी श्रंखला में हिंदू धर्म की पवित्र माता गऊ माँ की रक्षा के लिए तमाम संस्थाएं बड़े बड़े वादे करते हुए नजर आती हैं परंतु मध्यमवर्गीय नवी सलमान साइकिल से रात दिन घूम कर कहीं बीमार गाय का उपचार कराते हुए देखे जाते हैं तथा कहीं सर्दी में गऊ को ठंड से बचाने के लिए तमाम बोरो की जुगत कर उनको उड़ाते हुए नजर आते हैं और तो और चौंकाने वाली बात यह है कि पावन नवरात्रि के नै दिन गऊ मां को लक्ष्मी मा,  कन्या, देवी मानकर पूरे 9 दिन भोजन कराते हैं तथा गऊ मा का पूजन अर्चन करने वाले सलमान भी पूरे हिंदुस्तान में गाय की रक्षा के लिए जाने पहचाने जाते हैं साथ-साथ तमाम बेसहारा लोगों के उपचार के लिए कई बार चंदा इकट्ठा करते हुए रोड पर नजर आए और सामाजिक समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए भी कई बार भूख हड़ताल कर आर पार की लड़ाई लड़ लोगों को न्याय दिला ते हुए नजर आए ऐसी सख्शियत जो अपने कर्म से पहचानी जा रही है कहने में कोई संकोच नहीं कि बॉलीवुड के सलमान खान को फेल किया उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले नवी सलमान ने । बताते चले हाल ही में जनपद की विशाल व जटिल समस्या चौक मंडी में एक भी सुलभ शौचालय ना होने की वजह से स्त्री पुरुष खुले में शौच करते थे जिस संबंध में सलमान ने जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन को लिखित शिकायती पत्र प्रेषित कर पूरे जनपद में शौचालय की मांग की। जिसपर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जनपद में कई सुलभ शौचालयों का निर्माण व जीर्णोद्धार करना शुरू कर दिया।

जनपद का रियल हीरो: सलमान नवी

जनपद का रियल हीरो: सलमान नवी

शाहजहाँपुर। शहीदों की नगरी में जन्में नवी सलमान बचपन से ही पिताजी के साथ जब साइकिल पर बैठ कर घुमा करते थे तो शहीदों की प्रतिमाओं को गंदा देख मन में विचित्र ख्यालो से परेशान हुआ करते थे कि जिन  महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी और उनकी ही प्रतिमाएं गन्दी उनकी साफ सफाई देख रेख करने वाला भी कोई नही परन्तु सलमान ने जब होश संभाला तो धीरे-धीरे महा परुषों की प्रतिमाओं को दिन प्रतिदिन देख रेख और सफाई करने लगे तथा साथ ही साथ महापुरुषों की खंडित प्रतिमा को नवीनीकरण कराने के संबंध में जिले के उच्च अधिकारियों तथा महामहिम राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित कई लिखित पत्र प्रेषित किए तदुपरांत जिला प्रशासन ने खंडित प्रतिमाओं का जीणोद्धार कराया । इसी श्रंखला में हिंदू धर्म की पवित्र माता गऊ माँ की रक्षा के लिए तमाम संस्थाएं बड़े बड़े वादे करते हुए नजर आती हैं परंतु मध्यमवर्गीय नवी सलमान साइकिल से रात दिन घूम कर कहीं बीमार गाय का उपचार कराते हुए देखे जाते हैं तथा कहीं सर्दी में गऊ को ठंड से बचाने के लिए तमाम बोरो की जुगत कर उनको उड़ाते हुए नजर आते हैं और तो और चौंकाने वाली बात यह है कि पावन नवरात्रि के नै दिन गऊ मां को लक्ष्मी मा,  कन्या, देवी मानकर पूरे 9 दिन भोजन कराते हैं तथा गऊ मा का पूजन अर्चन करने वाले सलमान भी पूरे हिंदुस्तान में गाय की रक्षा के लिए जाने पहचाने जाते हैं साथ-साथ तमाम बेसहारा लोगों के उपचार के लिए कई बार चंदा इकट्ठा करते हुए रोड पर नजर आए और सामाजिक समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए भी कई बार भूख हड़ताल कर आर पार की लड़ाई लड़ लोगों को न्याय दिला ते हुए नजर आए ऐसी सख्शियत जो अपने कर्म से पहचानी जा रही है कहने में कोई संकोच नहीं कि बॉलीवुड के सलमान खान को फेल किया उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले नवी सलमान ने । बताते चले हाल ही में जनपद की विशाल व जटिल समस्या चौक मंडी में एक भी सुलभ शौचालय ना होने की वजह से स्त्री पुरुष खुले में शौच करते थे जिस संबंध में सलमान ने जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन को लिखित शिकायती पत्र प्रेषित कर पूरे जनपद में शौचालय की मांग की। जिसपर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जनपद में कई सुलभ शौचालयों का निर्माण व जीर्णोद्धार करना शुरू कर दिया।

पूनम किन्नर को मिल रहे समर्थन से सभी उमीदवारों के उड़ाए होश

राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी पूनम किन्नर की लोक प्रियता से बौखलाए सभी उम्मीदवार

पूनम किन्नर को मिल रहे समर्थन से सभी उमीदवारों के उड़ाए होश

रायबरेली। राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी पूनम किन्नर जिस तरह से नगर पालिका चुनाव में लोकप्रियता हासिल कर रही है उसको देखते हुए अंदाजा लगाया जा  सकता है कि रायबरेली की जनता कहीं फिर से राजनीतिक इतिहास ना बदल दे बताते चलें देश की लोकप्रिय प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को भी इसी रायबरेली में हार का मुंह देखना पड़ा था जो आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है उसी तर्ज पर पूनम किन्नर जिस तरह से आवाम की लोकप्रियता हासिल कर रही या एक चर्चा का विषय बना हुआ है और पहली बार रायबरेली के चुनाव में किसी किन्नर प्रत्याशी का मैदान में आना भी एक चर्चा का विषय है जैसा कि आज प्रेस वार्ता कर प्रत्याशी राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी पूनम किन्नर ने बताया कि जिस तरह से पूर्व में नगर पालिका में भ्रष्टाचार व लूटपाट की गई है अगर जनता मुझे चुन कर अध्यक्ष बनाएगी तो पूर्व में कराए गए कार्यों की सबसे पहले जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करूंगी और अगर उसके बाद मेरा दूसरा काम होगा तो वह विकास होगा साथ-साथ अपनी बेबाक अंदाज में पूनम जी ने यह भी कहा कि अभी तक मैं तो जिले में घूम घूम कर लोगों को आशीर्वाद देती थी लेकिन अब जनता की बारी है और उनसे मुझे आशीर्वाद की उम्मीद है मैं जीती या हारी लेकिन मेरी एक ही कोशिश और प्रयास होगा कि अगर मैं राजनीति में कदम रख रही हूं तो किसी के साथ किसी भी ना इंसाफी को बर्दाश्त नहीं करुंगी और जनता के बीच जनता की समस्याओं का निवारण करने में जो भी बन पड़ेगा उसको करने का प्रयास जरुर करूंगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, November 23, 2017

नगरपालिका अध्यक्ष बनते ही रायबरेली शहर का होगा विकास पूर्णिमा श्रीवास्तव

नगरपालिका अध्यक्ष  बनते ही रायबरेली शहर का होगा विकास पूर्णिमा श्रीवास्तव

रायबरेली । सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह ने क्षेत्र की जनता से नगरपालिकाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव को चुनने की अपील की।सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से कर्मठ और ईमानदार छवि वाली पूर्णिमा श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है। क्योंकि विकास ही हमारी प्राथमिकता है। कहा कि पूर्णिमा श्रीवास्तव जी के नगरपालिका अध्यक्ष बनने के बाद शहर में गरीबों की बस्तियों और जमीनों  पर हो रहे अवैध कब्जों पर रोक लगाकर सरकारी प्रक्रिया के तहत 90 साल का पट्टा कराकर उनका मालिकाना हक दिलवाया जाएगा। क्योंकि  कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है।अदिति सिंह ने कहा कि इस समय कांग्रेस से मैं विधायक हूँ, नगर पालिका अध्यक्ष हमारा होने से हम शहर का विकास  रफ़्तार से करा पाएंगे। कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कहा कि पूर्णिमा श्रीवास्तव के पालिक अध्यक्ष बनने के बाद हम रायबरेली में यातायात व्यवस्था को तेजी से विकसित करेंगे।सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि नगरपालिका के अधिकारीगण, कर्मचारीगण और खुद पालिका अध्यक्ष  जनता के बीच जाना शुरु करेंगी। जिससे लोगों को हो रही तमाम समस्याओ का निराकरण होगा।सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के नम्बर एवं उनकी उपस्थिति जनता के बीच सुनिश्चित की जायेगी। जिससे जनता को सफाई को लेकर कोई असुविधा न हो। क्योंकि शहर में सबसे अधिक समस्यायें नाली - खंडन्जा को लेकर आती है। अगर नगर पालिका हमारे पास नही होगी तो हम सम्पूर्ण विकास करने में समर्थ नही हो पाएंगे। अदिति सिंह ने कहा कि मार्केट एवं सामाजिक स्थलों पर  महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध की जायेगी एवं पेयजल, बिजली एवं अन्य सुविधाएं भी जनता तक सीधे पहुंचाई जाएंगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला और पार्टी के रायबरेली शहर अध्यक्ष सैदुल हसन ने कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव को लोगों से समर्थन देने की अपील की।जिला अध्यक्ष वीके शुक्ला ने कहा कि इससे पहले चुने गए नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से शहर का विकास नही कराया गया।  ये जनता के साथ धोखा है। इस बार जनता ऐसे लोगों को अपना समर्थन नही देगी। जनता का वोट विकास की इच्छाशक्ति रखने वाले प्रत्याशी को जाएगा, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव सबसे आगे हैं।वीके शुक्ला ने कहा कि पार्टी संगठन पूर्णिमा श्रीवास्तव के समर्थन में पूरी तरह से सक्रिय है। प्रत्याशी को हर वर्ग का साथ भी मिल रहा है। जिससे इस बार नगर पालिकाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव की विजय बिल्कुल स्पष्ट दिख रही है। जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि  चुनाव आते ही बीजेपी की ओर से स्मार्ट सिटी का राग अलापा जा रहा है। जो केवल जनता का वोट पाने का एक लुभावना वादा है। चुनाव बाद ये सब वादे हवा-हवाई हो जाएंगे। इसको रायबरेली की जनता पूरी तरह से समझ चुकी है। इसलिए अबकी बार इनके चक्कर मे नही पड़ने वाला है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जो इंसान अपनी पार्टी का न हुआ वह जनता का क्या होगा

जो इंसान अपनी पार्टी का न हुआ वह जनता  का क्या होगा

रायबरेली । रायबरेली में निकाय चुनाव में जहॉ सभी पार्टी के प्रत्याशी जी जान लगा के प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए है वहीं सियासी पार्टी के नेताओं में एक दूसरे को मात देने की होड़ भी मची हुई है। जिसमें कॉग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा नगर पालिका चुनाव लड़ना प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। चाहे इसके लिए उन्हें पार्टी से बगावत करके ही चुनाव क्यों न लड़ना पड़े। वहीं पार्टी से जुड़े विश्वासनीय सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो आदमी अपनी पार्टी के प्रति वफादार नहीं हो सकता है वह जनता का क्या होगा। कॉग्रेस से नगर पालिका की प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह है। वहीं पार्टी में मचे घमासान से पार्टी के वरिष्ठ नेताआेंं ने अपने दो पदाधिकारियें को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ रहे धर्मेन्द्र द्विवेदी है उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं धर्मेन्द्र द्विवेदी का कहना है कि हमे दिनेश सिंह चुनाव लड़ा रहे हम कॉग्रेस को नहीं जानते है हम सिर्फ दिनेश सिंह को जानते है। लेकिन सवाल यह उठता है कि कॉग्रेस सिर्फ छोटे स्तर के नेताओं का निष्कासन ही क्यों किया। दिनेश सिंह के ऊॅपर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया। धर्मेन्द्र द्विवेदी को चुनाव लड़ाने वाले तो दिनेश सिंह ही है तो फिर निष्काशन सिर्फ धर्मेन्द्र द्विवेदी का ही क्यों किया गया। वहीं जनता की राय जाने तो जनता का कहना है कि जो पार्टी में वफादारी से काम नहीं कर सका वह जीतने के बाद क्या ईमानदारी और वफादारी से काम करेगा। चुनाव लड़ने के चंद स्वार्थ के लिए जो इंसान पार्टी से नाता तोड़ सकता है वह जनता से भी नाता तोड़ सकता है। द्विवेदी के साथ चलने वाले लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके साथ जो भीड़ चल रही है वह किरायें की भीड़ है, ब्राहम्मण वोटर को लुभाने के लिए किरायें की जनता को साथ लेकर चलना धर्मेन्द्र द्विवेदी की मजबूरी है। वहीं धर्मेन्द्र द्विवेदी अब यह महसूस कर रहे है कि उन्हें पार्टी से गद्दारी नहीं करनी चाहिए थी। क्योकि अब उन्हें दिनेश सिंह का सर्पोट नहीं मिल रहा है। उन्होंने अपने हाथ खीच लिए है। कुछ मिला कर इस नगर पालिका चुनाव में धर्मेन्द्र द्विवेदी को दिनेश सिंह द्वारा बलि का बकरा बना दिया गया है। जो घर का हुआ न घाट का हुआ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, November 15, 2017

वार्ड संख्या 18 के सभासद प्रत्याशी जुल्फेखार अली उर्फ कल्लू भाई ने अपने समर्थकों के जनसम्पर्क किया

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या 18 के सभासद प्रत्याशी जुल्फेखार अली उर्फ कल्लू भाई ने अपने समर्थकों के साथ बाड़ूज़ई ।। ,चर्च वाली गली , भारतद्वज कालोनी आदि में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे।

Tuesday, November 14, 2017

चौथी बार भी बनेगी अध्यक्ष डा0 निर्मला सिंह        

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । यह गलत न होगा कि बिठूर जैसी एतिहासिक नगरी जिसकी तीन बार नगर अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी डा0 निर्मला सिंह फिर एक बार नगर अध्यक्ष की प्रत्याशी के रूप में फिर मैदान में है। हालांकि उनके विपक्ष में अन्य कई लोग मैदान मे अपनी किस्मत आजमाने की फीराक मे लगे हुए है । इसी को लेकर भारी लाव लश्कर के साथ  उन्होने ब्रह्मावत्र घाट पहुच गंगा पूजन किया । बताते चले सन 2002से अध्यक्ष सीट पर वे क्या विराजी कोई दूसरा न बैठ  सका  आगे क्या होगा कुछ कहा  नही जासकता फिर भी अन्य प्रत्यासी जोर  आजमाइस करने का मन बनाए हुए है।

बच्चों को भविष्य में शहर का बनाएंगे ब्रांड एंबेसडर सुरेंद्र सिंह

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर ।बैकुंठपुर गांव में IIT एवं परिवर्तन संस्था के प्रयास से चलाया जा रहा  स्वच्छता पखवारा का फीता काटकर जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने शुभारंभ किया। उन्हें आई आई टी के बच्चों द्वारा स्वच्छता प्रेरक गीतों पर प्रभावित हो डी एम ने शहर का ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा क्षेत्र गांव क्या शहर के गली कूचों की सफाई किया जाना मानवीय स्वास्थ्य के लिए उत्तम से भी उत्तम रहेगा । यह तो जागरूकता के लिए आयोजन किया गया है पर अपने विवेक पर जोर देकर सोचे की स्वच्छता कितनी अच्छी चीज है आज देश के प्रधानमंत्री जी ने समाज में संदेश दिया है जो वह समाज एवं मानव मात्र ही नहीं जीवमात्र के लिए हितकर होगा। कार्यक्रम की शुरुआत गांव में कूड़ादान लगाकर और कूड़ा उठाने वाले रिक्शा का फीता काट कर हुआ परिवर्तन संस्था ने कूड़ादान उपकरण गांव को भेंट किए बताते चलें आई आई टी ने खासकर बैकुंठपुर गांव को ऐडाप्ट किया है आई आई टी के छात्रों ने बीते 1 सप्ताह से 6 प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के 300 बच्चों को नृत्य गायन वादन का प्रशिक्षण  देते रहे जिसका प्रदर्शन उक्त बच्चों ने बखूबी कर दिखाया जिससे गांव वाले साथ ही संभ्रांत नागरिको ने प्रदशन  देख कर सराहा। छात्र अमन व अभिषेक ने स्वच्छता और पर्यावरण पर क्विज का आयोजन भी किया इसको इसका संतोषी वर्मा और राज कुशवाहा ने भरपूर उत्तर दिया यह करना होगा कि प्रदेश का पहला गांव है बैकुंठपुर होगा जो स्वच्छता के मामले में बाजी मार गया गांव के किसानों ने जैविक खाद के निर्माण एवं प्रयोग की जानकारी मुस्कान ज्योति समिति के मेवालाल से ली इस प्रयोग को 5 किसानों के अलावा मुख्य रूप से समीम बाबा प्रतिमा कुशवाहा मोहनलाल व रोहित त्रिवेदी ने 7 दिन शौचालयों के निर्माण में लोगों को जागरुक करने का काम किया उन्होंने रात दिन महीनों मेहनत कर लोगों को बीमारियों से बचने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम को मिलन केंद्र के हाल में किया गया प्रोफेसर संधि संगठन के निर्देशन में आयोजित किया गया कार्यक्रम के चलते संदीप पाटिल बच्चों की मार्ग पर जिलाधिकारी ने 12 बीघा जमीन पर खेल का मैदान बनाए जाने की घोषणा की इस मौके पर आर के तिवारी अमित नागर कैप्टन त्रिपाठी कर्नल दीक्षित देवेंद्र पारीक एवं ग्राम प्रधान पप्पू कठेरिया प्रमुख रूप से मौजूद थे l

घाटो पर स्पष्ट गंगा टीम ने चलाया सफाई अभियान

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
               
बिठूर । रविवार के दिन स्पष्ट गंगा टीम ने घाटों पर जम कर सफाई की। सफाई के दौरान पत्थरघाट, ब्रह्मवैवर्त, सीताघाट,भैरवघाट आदि घाटो पर चली सफाई।प्रदीप शुक्ला,रामेश्वर बाबा, राजू दीक्षित, बच्चा तावारी ,साहिल खान आदि सेवाधारी मौजूद रहे।

पुत्र ने मा के लिए मागे जनता से वोट                               

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                 

बिठूर। नगर पंचायत का चुनाव क्या अखाड़ा ही बन गया इस बार बताते चले नगर अध्यक्ष पद के नौ लोग दावेदारी कर रहे है इस कारण चौथी बार डा0 निर्मला सिंह फिर एक बार चुनाव मे जीतती नजर आ रही है। यह बात अलग है कि कोई पर्चा निरस्त न करादे इसलिए उन्होंने पांच बार परचा भरा और अब उनकी जीत सु निश्चित करने के लिए भाजपा से विधायक अभिनीत सिंह साँगा ने जनसमर्थन की कमान संभालली डॉ सिंह भी लोगो से बीते पन्द्रह सालों में  किए क्यों का हवाला दे अपने लिए वोट माग रहीं है। आज विधायक ने नगर के पुराना बिठूर का राव लश्कर समेत भ्रमण किया।

मोहम्मदी के प्रत्याशी कार्तिक तिवारी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के सभी प्रकोष्ठों

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। समाजवादी पार्टी के नगर पालिका परिषद मोहम्मदी के प्रत्याशी कार्तिक तिवारी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की बैठक समाजवादी पार्टी के पार्टी कार्यालय पर की गई जिसमें सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ सभी प्रमुख दावेदार मौजूद रहे संगठन के सभी साथियों ने एकजुट होकर कहा कि समाजवादी पार्टी में कार्तिक तिवारी को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद प्रत्याशी घोषित किया है हम सभी लोग तन मन धन के साथ पार्टी प्रत्याशी को चुनाव लड़ आएंगे और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कार्तिक तिवारी को भारी मतों से जिताकर लाऐगे बैठक को संबोधित करते हुए प्रत्याशी कार्तिक तिवारी ने सभी आए हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि माननीय अखिलेश यादव ने हमें प्रत्याशी बनाया है हमें आप सबका सहयोग चाहिए चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी आने नहीं दी जाएगी परिवर्तन की लहर बड़ी तेजी से चल रही है और आप लोगों के सहयोग से समाजवादी पार्टी का झंडा मोहम्मदी में फहराया जाएगा बैठक में विधानसभा अध्यक्ष राम कैलाश यादव नगर अध्यक्ष  सगीर आलम सिद्दीकी कार्यालय प्रभारी उमेश श्रीवास्तव पूर्व नगर अध्यक्ष जयप्रकाश त्रिवेदी ललित कुमार शुक्ला अजय बाजपेई पंकज मिश्रा जगदीश मिश्रा मधुर सिंह सुधीर मिश्रा सरताज कुरेशी अंसार खान एहसान कुरेशी इकरार का विजय गुप्ता अश्वनी शुक्ला सुशील सुपरा रविंद्र राठौर रामू भदोरिया लक्ष्मण गुप्ता अशोक गुप्ता भगवान शरण मिश्रा रवि गुप्ता जमुना दिन प्रजापति सच्चिदानंद राय सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, November 13, 2017

निकाय चुनाव को लेकर की गई सभा

उन्नाव। उन्नाव के नवाबगंज स्थित तुलसी गार्डेन मे भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा बैठक सभा का आयोजन किया गया जहाँ उन्नाव के  सांसद साक्षी महाराज व क्षेत्ररीय विधायक मोहान बजेश रावत ने भी शिरकत की । सांसद साक्षी महाराज ने लोग से निवेदन किया कि निकाय चुनाव में उनके पार्टी कार्यक्रताओ को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाए तथा  पार्टी को पूर्ण सहयोग दे। सभा का आयोजन नवाबगंज के भरतीय जनता पार्टी के निकाय प्रत्याशी दिलीप लश्करी द्वारा किया गया तथा नगर निकाय वार्ड प्रत्याशियों में अल्का, आयुशी,द्विवेदी,अंकित राठौर,मुइनुद्दीन खान आदि कई प्रत्याशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध असलहे समेत 7 अभियुक्त हुये गिरफ्तार

रायबरेली। अवैध शस्त्र की फैक्ट्री व 7 अभियुक्तों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल सर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व प्रभारी सर्विलांस सेल /स्वाट टीम को लगाया गया था जिस के संदर्भ में 11नबम्बर को कोतवाली नगर क्षेत्र में मोहल्ला चंद नगर स्थित घर से अवैध शस्त्र बनाने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए बताए गए स्थान पर छापा डालकर फैक्ट्री में 10 अवैध असलहा के साथ कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार मौके से किया जिनके पास से 32 बोर की पिस्टल ,9 एमएम पिस्टल ,मैगजीन 32 बोर, तमंचा 315 बोर , कारतूस जिंदा 315 बोर, कारतूस जिंदा 32 बोर, तमंचा 32 बोर ,रिवाल्वर 32 बोर, तमंचा 12 बोर ,5 लीटर गैस सिलेंडर, ड्रिल मशीन व एक बॉक्स में हथियार बनाने वाले उपयुक्त सामान भी पुलिस ने मौके से बरामद किया गिरफ्तार हुए अभियुक्त मैं प्रेम चंद्र वर्मा पुत्र स्वर्गीय छोटे लाल निवासी चंद्रनगर, कालिका प्रसाद मौर्य पुत्र स्वर्गीय ,बजरंगी मौर्य शक्तिनगर, नरेंद्र सिंह गहलोत पुत्र राजाराम सिंह निवासी अहमदगंज सलेथू थाना महाराजगंज , प्रदीप कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी अनापत्ति मजरे सरवन थाना असंद्रा जिला बाराबंकी स्वतंत्र सिंह पुत्र राम लखन सिंह निवासी बागरा थाना सरेनी ,मोहम्मद मंसूर पुत्र अब्दुल रहमान मोहल्ला किला बाजार ,शिव बहादुर मोर्य पुत्र रामकिशुन मौर्या निवासी पूरे मुराई थाना डलमऊ को पुलिस ने गिरफ्तार करके उन्हें आर्म्स एक्ट की धाराओं में करके उन्हें जेल भेज दिया है वही मनीष यादव निवासी नया का पुरवा थाना महाराजगंज फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है पुलिस के पूछताछ में अभियुक्त प्रेमचंद्र मौर्य ने बताया कि पहले वह स्टोप व गैस चूल्हे का बनाने का कार्य करता था जिसमें मेरा गुजारा नहीं होता था इस कारण में शस्त्र बनाने के गलत धंधे में उतर आया प्रेमचंद ने बताया मैंने यह कार्य अपने पिता से सीखा था शस्त्र बनाने के साथ-साथ कारतूस भरने और बनाने का भी कार्य करता था कारतूस में प्रयोग बारूद को मोहम्मद मंसूर से वह खरीदता था कालिका जनपद के अंतर व जनपद के बाहर लोगों को तमंचा 12 बोर 315 बोर आदि देश तथा साथ ही कारतूसों को भी बेचता था कालिका ग्राहकों से सौदा करता था इसके बदले में उसे ₹500 हर तमंचे पर वह ₹1000 पिस्टल पर मिलता था जिससे उस का गुजारा चलता था नरेंद्र सिंह गहलोत प्रदीप कुमार स्वतंत्र सिंह शिव बहादुर मोर्य के द्वारा अवैध शस्त्र खरीदे गए थे गिरफ्तार करने वाली टीम में आशीष कुमार द्विवेदी प्रभारी सर्विलांस सेल, राकेश सिंह थाना कोतवाली , नारायण कुमार कुशवाहा थाना कोतवाली,विजय प्रताप सिंह थाना कोतवाली , उमा अग्रवाल थाना कोतवाली ,मनोज कुमार सिंह स्वाट टीम ,संतोष कुमार सिंह सर्विलांस , सेल रामाधार सर्विलांस सेल, कौशल किशोर , भूपेंद्र शर्मा , पंकज सिंह यादव ,अरुण कुमार सिंह सर्विलांस सेल ,इन सभी टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र