Translate

Wednesday, October 11, 2017

समरसेबिल लगाने को खोदे गए गड्ढे में गिरा सांड

समरसेबिल लगाने को खोदे गए गड्ढे में गिरा सांड

प्राइमरी कन्या पाठशाला के बगल की बात
ठेकेदार की लापरवाही-क्यूँ खुला छोड़ा गड्डा

फ़िरोज़ाबाद।।नगर के मक्खनपुर बाजार रोड पर स्थित प्राइमरी कन्या पाठशाला के बच्चों के लिए बगल में ही समरसेबिल् की बोरिंग हुयी थी। जिसका गड्डा खुला होने के कारण आज सुबह उसमे गिरकर सांड फंस गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जो कि समाचार लिखे जाने तक निकालने का प्रयास कर रहे थे। लोगों का कहना था ठेकेदार की लापरवाही है बोरिंग पूरी होने के बाद गड्डा खुला क्यूँ छोड़ा, दूसरी बात कोई भी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुचे। लोग अब हताश हो रहे है ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: