Translate

Wednesday, October 11, 2017

एत्मादपुर पुलिस ने गाँव रनपई के भागवताचार्य की हत्या की गुत्थी सुलझा दी , आरोपियों को पकड़ लिया

एत्मादपुर पुलिस ने गाँव रनपई के भागवताचार्य की हत्या की गुत्थी सुलझा दी , आरोपियों को पकड़ लिया

आगरा ।। जनपद के थाना एत्मादपुर पुलिस ने गाँव रनपई के भागवताचार्य की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है गांव के ही दो सगे भाइयो ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया एक अन्य ग्रामीण ने उनकी मदद की तीनों आरोपियों ने अपराध कुबूल लिया है बीते शुक्रवार को एत्मादपुर के गाँव रनपई निवासी भागवताचार्य रविशंकर शात्री पुत्र चन्दपाल की हत्याकर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया था वारदात को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया था पिता ने अज्ञात का मुकदमा दर्ज कराया थाना प्रभारी परमहंस तिवारी ने रविशंकर के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर सोमवार को तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत लिया था पूछताछ के दौरान गाँव के सगे दो भाइयों ने अपने एक साथी के साथ वरदात कुबूली मंगलवार को क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि गाँव रनपई के दो सगे भाई सत्यपाल यादव व सजन ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था दोनो ने कुबूला की पिछले वर्ष अक्टूबर में उनके भाई अमर सिंह की लाश इसी तरह रेल लाइन पर मिली थी गाँव वालों ने पुलिस को सूचना नही करने दी भाई का अंतिम सस्कार करा दिया कुछ दिन बाद उन्हें जानकारी हुई उनके भाई अमर सिंह की हत्या में रविशंकर के हाथ है हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू व मुतक का मोबाइल बरामद कर लिया है तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है  ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा)

No comments: