भारतीय मुद्रा को बैंक में जमा करने से इंकार करना नियम के विरूद्ध
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय प्रकाश श्रीवास्वत ने मुख्य शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टैट बैंक शाहजहाँपुर से कहा है आपकी बैंक शाखा में एक, दो, पांच व दस रुपये के सिक्के जमा नहीं कराये जा रहे हैं। जिसकी शिकायत जिला मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष उपस्थित होकर की गई है। सिक्कों को जमा न करने के कारण व्यापारियों, के साथ-साथ जनसामान्य को कठिनाई हो रही है। भारतीय मुद्रा को बैंक में जमा करने से इंकार करना नियम के विरूद्ध है। नगर मजिस्ट्रेट ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, बैंक आॅफ बड़ौदा को निर्देश दिये हैं कि जनपद के समस्त शाखा प्रबन्धकों को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वह उनकी शाखा में भारतीय मुद्रा (सिक्को) को अनिवार्य रूप से जमा कराया जाये।
No comments:
Post a Comment