Translate

Thursday, October 12, 2017

कोतवाल रवेंद्र सिंह की कार्यशैली से अपराधियों के हौसले पस्त

कोतवाल रवेंद्र सिंह की कार्यशैली से अपराधियों के हौसले पस्त

-माह के अल्प कार्यकाल में बनाये अनेक रिकार्ड

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली

अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज ,रायबरेली। कोतवाली प्रभारी रवेन्द्र सिंह ने तीन माह के अल्प कार्यकाल मे ही वह उपलब्धियां हासिल कर ली है जो लोग वर्षो मे भी नही कर पाते हैं। कोतवाल की कार्यशैली से क्षेत्र मे अमन चैन कायम है साथ ही अपराधियों के हौसले पस्त हैं। उल्लेखनीय है कि कोतवाल रवेन्द्र सिंह ने तीन माह के कार्यकाल मे ही अवैध खनन, शराब माफिया, अवैध लकड़ी कटान करने वाले, चोरों, उचक्को, शोहदों, ओवर लोड वाहन आदि के खिलाफ अभियान चलाकर उनके हौसले पस्त कर दिये है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र मे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अब तक 250 से अधिक लोगो के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाई करके जता दिया है कि कानून से बढ़कर कोई नही है। समाज मे भय फैलाने वाले 8 लोगो पर गैगेस्टर की कार्यवाई के साथ 13 लोगो पर गुण्डा एक्ट की भी कार्यवाई की गयी है। पांच लोगो पर मिनी गुण्डा एक्ट, अवैध खनन के मामलो मे दो लोगो पर कार्यवाई कर दो जेसीबी, एक डम्फर व दो ट्रैक्टरों को सीज किया जा चुका है। अवैध लकड़ी के कटान मे दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर 41 लोगो को जेल भेजा जा चुका है तथा 34 लोगो पर सार्वजनिक रूप से शराब पीने के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घर से भागी युवतियों मे तीन लड़कियो को बरामद कर उनके परिजनो को सौंपा गया। तथा चार लोगो को अवैध शस्त्र रखने के जुर्म मे जेल भेजा गया। इसी प्रकार पांच लोगो को चोरी के आरोप मे तथा अन्य पांच लोगो को चोरी की योजना बनाने के आरेाप मे जेल भेजा जा चुका है। यही नही पुलिस ने वाहन चेकिंग, ओवर लोडिंग आदि के मामलो मे अब तक 156000 की राजस्व वसूली बतौर जुर्माना वसूल किया है।पुलिस की सख्ती के चलते क्षेत्र मे चेन स्नेचिंग की घटनायें पूर्ण रूप से ठप हो  गयी है तथा बैंको से पैसा निकालने वाले लोगो से लूटपाट व छिनैती की घटनाओ पर भी पूर्ण अकुश लग चुका है। तथा दलालो की दाल अब नही गलने से दूसरे धंधे की तलाश मे घूमते देखे जा सकते हैं। कोतवाली प्रभारी की कार्यशैली पर आईजी जोन ने उन्हे हाल ही में पुरूस्कृत कर सम्मानित किया है।

No comments: