आयुक्त खाद एवं रसद ने रोजा नवीन मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। आयुक्त खाद एवं रसद आलोक कुमार ने रोजा नवीन मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होंने मण्डी में सभी केन्द्रों पर जाकर धान की नमी की जांच करायी जो 17 प्रतिशत से ऊपर पाई गयी। उन्होंने बताया कि खरीद में 17 प्रतिशत तक नमी मांगी गयी है परन्तु 22 से 25 प्रतिशत तक नमी आ रही है। उन्होंने प्रचार-प्रसार हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्कय दिशा निर्देश दिये और खरीद केन्द्रों पर पंखे स्वच्छ पेयजल व रोशनी की समुचित व्यवस्था किये जाने के सख्त निर्देश दिये। आयुक्त महोदय ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि मानक के अनुसार ही धान क्रय केन्द्रों पर लाये और खरीद में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशानस जितेन्द्र कुमार शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी, मण्डी सचिव संजय सिंह, विपणन अधिकारी रूपेश सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment