13 अक्टूबर को सी0एस0सी0, ई-गर्वनेंन्स सर्विस इंडिया लि0मि0 द्वारा आधार मेले का आयोजन
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि 13 अक्टूबर, 2017 को राजकीय इंटर कालेज शाहजहाँपुर में सी0एस0सी0, ई-गर्वनेंन्स सर्विस इंडिया लि0मि0 द्वारा आधार मेले का आयोजन किय जा रहा है। जिन लोगों के अभी तक आधारकार्ड नहीं बने हैं उनको यह अवसर प्रदान किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त जिन लोगों के आधार कार्ड में कोई त्रुटि जैसे नाम का गलत होना या पता सही न होना आदि को भी पुनः ठीक कराया जा सकता है। उक्त मेले के प्रबन्धक संजय कुमार ने बताया कि आधार सम्बन्धी त्रुटि अगर है या आधार नया बनना है तो हमारा जनता से अनुरोध है कि आधार मेले में आकर के मेले का लाभ उठायें।
No comments:
Post a Comment