दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बछरावाँ रायबरेली । थाना क्षेत्र के विसाका फैक्ट्री के निकट तेज रफ्तार कार डिवाइडर को क्रास कर ट्रक से टकरा गई। कार पर सवार छः लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाते ही जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी व उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, बछरावाँ लेखपाल राघवेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया। विदित हो कि दिव्य मिश्रा पुत्र प्रेमचन्द्र मिश्रा निवासी श्रुतिबिहार 638/384 मुंशी की पुलिया लखनऊ व मूल निवासी पता बेलवाणा थाना कलवरी जिला बस्ती सुबह प्रातः पाँच बजे परिवार सहित कार पर सवार होकर विध्याचल दर्शन करने जा रहे थे घर से निकलने से पहले दिव्य मिश्रा ने अपने पिता प्रेम चन्द्र मिश्रा जो कि बाराबंकी जनपद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सब इस्पेकटर पद पर तैनात पिता जी से अनुमति लेकर घर से निकले थे जैसे ही उनकी गाड़ी लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग एन0एच024बी0 पर विसाका फैक्ट्री के निकट पहुँची ही थी कि अनियत्रित कार डिवाइडर को पारकर सीमेन्ट फैक्ट्री से सीमेन्ट लेकर लखनऊ जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का इंजन लगभग बीस फीट दूर जा गिरा और कार के अन्दर सवार दिव्य मिश्रा का जूता सड़क के उस पार जा गिरा कार पूरी तरह ट्रक के नीचे आ गई परिणाम स्वरूप ट्रक का दायाँ पहिया डिवाइडर पर जा चढ़ा टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के कई हिस्से काफी दूर तक जा गिरे कार पर सवार दिव्य मिश्रा पुत्र प्रेम चन्द्र मिश्रा 29 वर्श, षक्ती मिश्रा पत्नी दिव्य मिश्रा 28 वर्श, दिव्या मिश्रा पुत्री प्रेम चन्द्र मिश्रा 25 वर्श, दीपिका मिश्रा पुत्री प्रेम चन्द्र मिश्रा 23 वर्श अर्पित मिश्रा पुत्र विष्णु मोहन मिश्रा 14 वर्श व ज्योति पाण्डे पुत्री सूर्यभान पाण्डे 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुँचे दिव्य के पिता ने बताया कि इस हादसे ने मेरे पूरे परिवार को ही समाप्त कर दिया। पन्द्रह वर्ष पूर्व मृतक की माता की मौत कैंसर के दौरान हो चुकी थी। पिता ने ही पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। मृतक दिव्य मिश्रा गुड़गाँव दिल्ली में साफ्टवेयर इंजीयर था जो कि दीपावली की छुट्टी पर घर आया था जो कि प्रति वर्ष दीपावली के पहले माता जी के दर्शन करने जाया करता था। ज्ञात हो कि लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर कन्नावाँ से लेकर खैरहनी तक का यह रास्ता बीते 25 वर्शों से अभिसप्त माना जाता है जनमानस में धारणा है कि इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं में कम से कम आधा दर्जन व्यक्तियों की मौत अवश्य होती है।
बछरावाँ रायबरेली । थाना क्षेत्र के विसाका फैक्ट्री के निकट तेज रफ्तार कार डिवाइडर को क्रास कर ट्रक से टकरा गई। कार पर सवार छः लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाते ही जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी व उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, बछरावाँ लेखपाल राघवेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया। विदित हो कि दिव्य मिश्रा पुत्र प्रेमचन्द्र मिश्रा निवासी श्रुतिबिहार 638/384 मुंशी की पुलिया लखनऊ व मूल निवासी पता बेलवाणा थाना कलवरी जिला बस्ती सुबह प्रातः पाँच बजे परिवार सहित कार पर सवार होकर विध्याचल दर्शन करने जा रहे थे घर से निकलने से पहले दिव्य मिश्रा ने अपने पिता प्रेम चन्द्र मिश्रा जो कि बाराबंकी जनपद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सब इस्पेकटर पद पर तैनात पिता जी से अनुमति लेकर घर से निकले थे जैसे ही उनकी गाड़ी लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग एन0एच024बी0 पर विसाका फैक्ट्री के निकट पहुँची ही थी कि अनियत्रित कार डिवाइडर को पारकर सीमेन्ट फैक्ट्री से सीमेन्ट लेकर लखनऊ जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का इंजन लगभग बीस फीट दूर जा गिरा और कार के अन्दर सवार दिव्य मिश्रा का जूता सड़क के उस पार जा गिरा कार पूरी तरह ट्रक के नीचे आ गई परिणाम स्वरूप ट्रक का दायाँ पहिया डिवाइडर पर जा चढ़ा टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के कई हिस्से काफी दूर तक जा गिरे कार पर सवार दिव्य मिश्रा पुत्र प्रेम चन्द्र मिश्रा 29 वर्श, षक्ती मिश्रा पत्नी दिव्य मिश्रा 28 वर्श, दिव्या मिश्रा पुत्री प्रेम चन्द्र मिश्रा 25 वर्श, दीपिका मिश्रा पुत्री प्रेम चन्द्र मिश्रा 23 वर्श अर्पित मिश्रा पुत्र विष्णु मोहन मिश्रा 14 वर्श व ज्योति पाण्डे पुत्री सूर्यभान पाण्डे 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुँचे दिव्य के पिता ने बताया कि इस हादसे ने मेरे पूरे परिवार को ही समाप्त कर दिया। पन्द्रह वर्ष पूर्व मृतक की माता की मौत कैंसर के दौरान हो चुकी थी। पिता ने ही पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। मृतक दिव्य मिश्रा गुड़गाँव दिल्ली में साफ्टवेयर इंजीयर था जो कि दीपावली की छुट्टी पर घर आया था जो कि प्रति वर्ष दीपावली के पहले माता जी के दर्शन करने जाया करता था। ज्ञात हो कि लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर कन्नावाँ से लेकर खैरहनी तक का यह रास्ता बीते 25 वर्शों से अभिसप्त माना जाता है जनमानस में धारणा है कि इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं में कम से कम आधा दर्जन व्यक्तियों की मौत अवश्य होती है।
No comments:
Post a Comment