जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण मानीटिरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सर्वेश कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण मानीटिरिंग समिति कि बैठक कलेक्टेªेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने कहा कि अत्याचार/उत्पीड़न कहीं भी मिले किसी प्रकरण में छोटी से छोटी घटना को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाये। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि शादी अनुदान को जोड़ते हुए उनका लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जाये। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा अवगत कराया कि पिछले वर्ष मंे 170 लोगों को लाभान्वित किया गया था जिसकी धनराशि 918370 लाभार्थियों को वितरित की गई। इस वित्तीय वर्ष में 95 लोगों को लाभान्वित किया गया है और 147 प्रकरण धन के अभाव में लम्बित हैं अभी वित्तीय वर्ष भी बाकी है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लाभार्थियों को देेने हेतु धनराशि के लिए शासन को पत्र भिजवायें। जिससे छूटे हुए प्रकरण के लाभार्थियों को लाभ दिया जा सके।विनोबा सेवा आश्रम के रमेश भैया ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अत्याचार/उत्पीड़न के ऐसे मामले है तो उसका लाभ उत्पीड़न लाभार्थियों को अवश्य मिलना चाहिए। बैठक के उपरान्त अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने सभी सदस्यों को अवगत कराया कि जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्ध आश्रम विनोबा सेवा आश्रम के परिसर में बना है। जिसमें 60 साल के ऊपर के वृद्ध महिला व पुरूष जिनका कोई भी सहारा नहीं है वह निराश्रित हैं उन वृद्धों के लिए आश्रम में रहने व खाने की निःशुल्क सेवा है। कोई भी ऐसे वृद्ध हो तो वह आश्रम में आकर अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी, एम0एल0सी0, सांसद व विधायकगण के प्रतिनिधि, अजय पाल राठौर, रामप्रसाद, रामकुमार गौतम, विजय सदस्य आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment