Translate

Wednesday, October 11, 2017

समपार संख्या 341 एवं समपार संख्या 321 पर यातायात बाधित रहेगा

समपार संख्या 341 एवं समपार संख्या 321 पर यातायात बाधित रहेगा

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक मण्डल इंजीनियर उत्तर रेलवे ने अवगत कराया है कि समपार संख्या 341 पर रेल पथ की ओवरहलिंग एवं स्लीपरों को बदलने का कार्य 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होना है। इसी तरह समपार संख्या 321 पर रेल पथ की ओवरहलिंग एवं स्लीपरों को बदलने का कार्य 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होना है जिस कारण समपार संख्या 341 एवं समपार संख्या 321 पर यातायात बाधित रहेगा । उन्होंने कहा कि समपार संख्या 341 एवं 321 का कार्य समय सीमा के अन्तर्गत सुचारू रूप से पूर्ण हो सका ।

No comments: