Translate

Saturday, October 14, 2017

जसराना के जमालीपुर में ग्रामीणों ने पकड़ा चोर-की धुनाई

जसराना के जमालीपुर में ग्रामीणों ने पकड़ा चोर-की धुनाई

अन्य साथी फरार-पकड़ा गया चोर मौजूदा प्रधान का बताया जा रहा चाचा

फ़िरोज़ाबाद।। थाना जसराना के जमालीपुर निवासी रूबी पुत्र शौकीराम के यहाँ बीती मध्य रात्रि चोरो ने धावा बोल दिया। इसी बीच परिजन जाग गए। भागते चोरो में एक को पकड़ लिया। शोर होने पर ग्रामीण भी जाग गए। चोर की पकड़ रस्सी से बाँध कर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। चोर बक्सा चोरी कर ले जा रहे थे। जिसमे नगदी व् अन्य सामान था। चोर का नाम महीपाल उर्फ़ मुरली पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बिलासपुर थाना जसराना बताया गया है. साथ ही चर्चा है चोर मौजूदा प्रधान का चाचा है, जिनके यहाँ चोरी हुयी है वे तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: