रंजिश के चलते युवक को मारी गोली-हाथ में लगी
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद आगरा के थाना बरहन क्षेत्र नगला पचौरी निवासी 32 वर्षीय अंकित पचौरी पुत्र प्रेम पचौरी अपने चाचा के बेटे आशीष पचौरी संग टेम्पो में सवार होकर थाना टूण्डला के हजरतपुर फैक्टरी रोड स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी पर अपना सर्विस पर पड़ा ट्रैक्टर उठाने टेम्पो में सवार हो आया था। जैसे ही टेम्पो से उतरा, चार बाइक सवार लोगो नमें किन्ही एक ने फायर कर दिया। गोली हाथ में लगी है। ये जानकारी जिला अस्पताल आने पर घायल ने खुद दी है। साथ ही बताया नगला पचौरी निवासी भूपेंद्र, हरीशंकर, धांधू, भूरी ने रंजिश के चलते जान से मारने का प्रयास किया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment