एसडीएम की गाड़ी से बाइक का टच होना पड़ा महंगा
गुस्से में आये एसडीएम ने डायल 100 बुलाकर दोनों बाइक सवार को भेजा थाने
फ़िरोज़ाबाद। थाना जसराना क्षेत्र विलासपुर मोड़ पर मुख्यालय एसडीएम कालीशंकर वर्मा की गाड़ी से जसराना के ओढमपुर निवासी अखलेश पुत्र सर्वेश कुमार एवं बृजेश पुत्र सत्य सिंह की बाइक उस समय टच हो गयी जब एसडीएम की गाड़ी अचानक रुक गयी। इस पर बच्चे गिड़गिड़ाए माफ़ी मांगी पर उन्हें डायल 100 बुलाकर थाना जसराना भेज दिया गया। कई घंटे से वे बिना तहरीर के थाने में ही बैठे हैं। ये जानकारी थाने में बैठे दोनों युवको ने ही दी। वहीँ इस बारे में जसराना एसओ अनिल कुमार का कहना था वे अभी दबिश पर हैं मामला उनके संज्ञान में नहीं है। एसडीएम मुख्यालय कालीशंकर वर्मा से जब इस बारे में बात की गयी तो उनका कहना था हां उनकी बाइक गाड़ी से टच हो गयी थी। इसलिए सबक सिखाने को थाने भेजा है। मामले में कोई तहरीर नहीं दी है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment