Translate

Wednesday, October 11, 2017

डीएम ने ली जिला पंचायत सदस्यों की बैठक कहा वास्तविकता के आधार पर दृष्टिगत बदलाव के प्रस्ताव करें शामिल

डीएम ने ली जिला पंचायत सदस्यों की बैठक
कहा वास्तविकता के आधार पर दृष्टिगत बदलाव के प्रस्ताव करें शामिल

फिरोजाबाद ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता मे आज मंगलवार को जिला पंचायत
की बैठक जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुयी । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से अपील की कि वह वास्तविक आवश्यकता के आधार पर ऐसे प्रस्तावो को शामिल करें। जिनकी वास्तव मे आवश्यकता हो और जिनसे दृष्टिगत बदलाव दिखायी दे। जिलाधिकारी ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि किये। जाने हेतु सभी सदस्यों को गत बैठक के मिनट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। कुछ सदस्यो के प्रस्ताव बैठक एजेण्डा मे शामिल न होने पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह का समय देते हुये सभी सदस्यो के प्रस्ताव प्राप्त कर सभी को समान रूप से धनराशि वितरित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सदस्यो से अपील की कि वह अब वह विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर जहाँ पर वास्तव मे विकास कार्य किया जाना आवश्यक है और जिससे दृष्टिगत बदलाव दिखायी दे तथा जनता को उसकी जरूरत का विकास मिल सकें। उन्होने कहा कि प्रस्ताव पास होने पर संसाधनो का बराबर वितरण करते हुये अनुमोदन दिया जायेगा। इसमे क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप वरीयता का निर्धारण किया जायेगा।जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत गांवो मे सडक सुदृढीकरण हेतु सूची एक्सइएन पीएमजीएसवाई को एक सप्ताह मेे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार ने सदस्यो द्वारा प्रस्तुत किये प्रस्तावो को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान सिरसागंज विधायक हरिओम यादव, एमएलसी असीम यादव, अपर मुख्य अधिकारी आरवी मिश्र सहित जिलास्तरीय अधिकारी तथा जिला पंचायत सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: