Translate

Tuesday, October 10, 2017

बाल श्रमिक की टोरेन्ट पवार के बिजली के खम्बे से चुपक कर हुई मौत

बाल श्रमिक की टोरेन्ट पवार के बिजली के खम्बे से चुपक कर हुई मौत

आगरा । जिन हाथों में किताबें और बैग होना चाहिए उन हाथों में 2 जून की रोटी जुटाने के लिए, उन मासूमो को अपना बचपन बड़ी बड़ी कंपनियों और कारखानों में व्यतीत करना पड़ रहा है जबकि भारत सरकार द्वारा श्रम मंत्रालय से नाबालिग बच्चों को मजदूरी करने के लिए कंपनी को प्रतिबंधित किया गया है परंतु आज खुलेआम बड़ी बड़ी कंपनियों में तमाम मासूम नाबालिक बच्चे कार्य करते हुए देखे जा सकते हैं। जिस पर जिला प्रशासन की कोई नजर नहीं जाती ।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसने जिला प्रशासन की पोल खोल दी बताते चले कि मामला उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर जाहरवीर गोगाजी इंटर कॉलेज के सामने एक बाल श्रमिक की टोरेन्ट पवार के बिजली के खम्बे से चुपक कर मौत हो गई ।मौके पर पहुँची पुलिस के अनुसार मुसताब पुत्र जाकीर उम्र 15 वर्ष है जोकि फैक्ट्री में कार्य करता था ।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कहा कि  फैक्ट्री पर फैक्ट्री मालिक पर उचित कार्यवाही की जा रही है । ऐसे ही ना जाने कितने लोगों की लापरवाही के चलते मौत हो गई।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

No comments: