Translate

Wednesday, October 11, 2017

अपर परिवहन आयुक्त पश्चिमी  मेरठ, ने एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

अपर परिवहन आयुक्त पश्चिमी  मेरठ, ने एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

फिरोजाबाद।अपर परिवहन आयुक्त पश्चिमी  मेरठ, वी के सिंह ने एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार करने  के निर्देश दिये। श्री सिंह ने बिजली का मैन बोर्ड खराब मिलने पर सही कराने के निर्देश दिये। उन्होनें सभी पटलो पर जाकर मुआयना किया और काम कराने आए लोगों की समस्या कोे सुना। रिकार्ड रूम की फाईलो को फैला देख कर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि रिकार्डरूम बनाए जाने के लिए जल्द ही प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजने को कहा। सीसीटीवी कैमरे की स्थिति को कम्प्यूटर पर देखा और विस्तृत जानकारी ली।साथ ही अपर आयुक्त ने  कम्पयूटर रूम में कम्प्यूटर के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के बाद कहा कि रिकार्ड को अलग से हार्डस्कि में सेवा किया जाए जिससे कम्प्यूटर में खराबी होनी पर रिकार्ड सुरक्षित रह सके। स्कूलों में चल रहे अवैध एवं अनाधिकृत वाहनों पर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। जनता की आसानी के लिए एआरटीओं कार्यालय पर कैश लैस शुविधा की आवश्यकता बतायी।  
 
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: