Translate

Monday, October 9, 2017

बीच सड़क पर विस्फोटक फटा, दो लोगों के चिथड़े उड़े

बीच सड़क पर विस्फोटक फटा, दो लोगों के चिथड़े उड़े

आगरा ।। जनपद के  धाकरान चौराहे पर बम फट जाने दो लोगों के चिथड़े उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि एक के शरीर के टुकड़े 70 फिट दूरी तक जा गिरे। वहीं घटना के दौरान आसपास खड़े लोग चुटैल हो गए। बम फटने पर भगदड़ मच गई। ट्रैफिक थम गया। सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई। करीब सवा चार बज रहे थे। दो युवक एक्टिवा से कलक्ट्रेट की तरफ से भगवान टाकीज की ओर आ रहे थे। धाकरान चौराहा स्थित रावली महादेव मिल्क एंड स्वीट्स के सामने पहुंचते ही एक्टिवा में जोर का धमाका हुआ। उस पर बैठे दोनों युवकों के चिथड़े उड़ गए। मास के टुकड़े तकरीबन 70 फिट दूरी तक जा गिरे। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग भी चुटैल हुए हैं। घटना से वहां भगदड़ मच गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वहां से गुजर रहे वाहनों के चालकों ने गाड़ियां जहां की तहां रोक दीं। सड़क पर ट्रैफिक थम गया। थोड़ी देर में ही वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई। जांच में पता चला कि दोनों युवक बल्क में दीवाली का पटाखा ले जा रहे थे। मौके पर एसएसपी भी पहुंच गए। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से मिले आधार कार्ड पर एक की पहचान अजय कुमार निजवानी, आवास विकास कॉलोनी के रूप में की गई है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: