Translate

Wednesday, October 11, 2017

12 अक्टूबर की रात 12 बजे से 13 अक्टूबर की रात 12 बजे तक बन्द रहे पेट्रोल पंप

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन प्रशासन को सौपा ज्ञापन 

-12 अक्टूबर की रात 12 बजे से 13 अक्टूबर की रात 12 बजे तक बन्द रहे पेट्रोल पंप

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम टेªडर्स एसोसिएशन के समर्थन में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन ने जिलाधिकारी को सम्बोधित  पंाच सूत्री मागों से सम्बन्धित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार को सौपा। ज्ञापन में रायबरेली पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने लिखा है कि पेट्रोल पंप डीलर्स से जुडे तीनों राष्ट्रीय संगठनों के यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट के आवाहन पर एवं उ0प्र0 पेट्रोलियम टेªडर्स एसोसिएशन 13 अक्टूबर को 24 धण्टे जनपद के समस्त पेट्रोल पंप बन्द रहेगे । उन्होने बताया कि 12 अक्टूबर की रात 12 बजे से 13 अक्टूबर की रात 12 बजे तक पेट्रोल डीजल के उठान से लेकर वितरण पूरी तरह बन्द कर विरोध किया जायेगा। उनकी मागे है कि 4 नवम्बर 2016 को हुये समझौते के अनुसार डीलर्स मार्जिन दिया जाये। इसके अलावा सशोधित एमडीजी के अन्र्तगत आने वाली विभिन्न पैनल्टीज को समाप्त किया जाए। सभी पेट्रोल के आटोमेंशन सिस्टम में आने तक डेली आर एस पी सिस्टम को वापस लेने हेतु। पेट्रोल,डीजल जीएसटी में शमिल करके पूरे देश में एक समान रेट लागू किये जाए। आॅयल डिपो से पेट्रोल  पम्पो तक पूरी सप्लाई सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन देने के समय मंशा अवस्थी एन के सिंह चैहान ,देवी शरण बाजपेई ,अरविन्द प्रकाश पाण्डेय समेत अनेक डीलर्स मौजूद रहे। पेट्रोल पंप की हडताल से वाहन चालको को काफी कठिनाईया उठानी पड सकती है। 

No comments: