थाना सलोंन द्वारा खुलासा
01 टैक्टर व 3 लाख 30 हजार रुपये तथा अवैध शास्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे व्यापक अभियान में जनपद के थाना सलोंन में 02 चोर मये मॉल के साथ विकृत माल की धनराशि के साथ हुये गिरफ्तार ।बताते चले कि सलोंन थाना छेत्र में रात को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुवे तलरेजा इटभट्टा के पश्चिम खेत मे बैठ कर चोरी की योजना बनाते हुवे 2, अभियुक्तो को सलोंन पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया गया। अभियुक्तो के पास से एक ट्रैक्टर यू पी 33 ए बी 7225 मॉडल 265 डी आई महिंद्रा व 3 लाख 30 हजार रुपये व एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तो में मान सिंह पुत्र राकेश बहादुर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम एथू थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ व धर्मराज यादव उर्फ धर्मा पुत्र लहरी यादव उम्र 19 वर्ष निवासी त्रिलोचन पुर थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ बताये गए है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment