Translate

Friday, October 13, 2017

राजा बेटी बघेल की ब्लाक प्रमुखी छिनी

राजा बेटी बघेल की ब्लाक प्रमुखी  छिनी

आगरा। जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद सपा को एक और झटका लगा है गुरुवार को एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर हो गया अब इसे राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है वही जिला प्रशासन की तैनाती के लिए शासन को पत्र लिखा है बताते चले एत्मादपुर विकास खंड को ब्लॉक प्रमुख राजाबेटी बघेल के खिलाफ कई माह से अविश्वास प्रस्ताव के प्रयास चल रहे थे यह उनका दूसरा कार्यकाल था 60 सदस्यों ने डीएम गौरव दयाल से मुलाकात की थी और अविश्वास प्रस्ताव की मांग की गुरुवार सुबह ब्लॉक सभागार में मतदान कराया गया ब्लॉक में कुल 81 सदस्य है जिससे एक पद रिक्त चल रहा सुबह मतदान के लिए 68बीडीसी सदस्य पहुंचे और इन सभी ने मतदान किया दोपहर बाद मतो की गणना हुई जिसमें एक मत निरस्त हो गया जबकि67 मत राजा बेटी के खिलाफ पड़े पीठासीन अधिकारी एसडीएम रजनीश मिश्रा ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 67 मत पड़े अविश्वास के लिये हुई चर्चा और मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इतजाम किए गए थे एसडीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पास अविश्वास प्रस्ताव की रिपोर्ट भेज दी गई है इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सघ के जिला अध्यक्ष जगवीर सिंह तौमर बीडीओ तुलिका श्रीवास्तव एडीओ अशोक यादव सगीता कुलश्रेष्ठ सहित पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: