10 फुट के अंदर किसी को अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा- उप जिलाधिकारी
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। शाहजहांपुर से गोला मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों के बाद प्रशासन चेता । प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया । स्थानीय प्रशासन, पुलिस वल, नगर पालिका परिषद ने संयुक्त रुप से गुलौली मोड़ से बरबर चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया । इसका नेतृत्व उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस विजय आनंद और प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने संयुक्त रुप से किया । इस अभियान में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा और 10 फुट सड़क के अंदर जो भी फल, सब्जी या अन्य दुकानदार दुकान लगाकर आवागमन को बाधित कर रहे थे उनको शक्ति से हटवाया गया । प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर चिन्हित स्थान पर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी तथा नगरपालिका को भी निर्देशित किया गया कि जो दुकानदार मनमाने तरीके से दुकान या ठेला लगाते हैं उनसे शक्ति के साथ जुर्माना वसूला जाए। उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि हम सबका अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य है कि आवागमन में कोई दिक्कत न हो व दुर्घटनाएं जो होरही है ।उनपर अंकुश लग सके तथा सभी का सुरक्षित जीवन हो । उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हाल में 10 फुट के अंदर किसी को अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment