Translate

Thursday, September 28, 2017

राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था व किसान पेंशन पा रहे लाभार्थियों अपना आधारकार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराऐं

राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था व किसान पेंशन पा रहे लाभार्थियों अपना आधारकार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराऐं

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी, एन0एन0 द्विवेदी ने बताया है कि शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था/किसान पेंशन पा रहे लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपना आधारकार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय कमरा नम्बर 103 विकास भवन शाहजहाँपुर मंे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे यदि जिला स्तर पर आने में असमर्थ/असुविधा हो तो जनपद के विकास खण्डों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) को अपना आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नम्बर एवं बैंक की पठनीय छायाप्रति शीघ्र अतिशीघ्र उपलब्ध करा दें। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के वृद्धावस्था पेंशन पा रहे लाभार्थी अपना आधार अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अथवा अपने निकट के नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत में उपलब्ध करा दें। द्वितीय तिमाही किश्त आधार संख्या फीड होने के उपरान्त ही बैंक खातों में प्रेषित की जायेगी अन्यथा की स्थिति में आपकी पेंशन बन्द हो जायेगी।



No comments: