शासन से पत्रकारो के हित के लिए काम करें पहला लक्ष्य " अनिल अग्निहोत्री"
बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर।पत्रकार सही मायनो मे समाज की सेवा करते है। उन्हे संस्थान से न के बराबर मिलता है जिससे परिवार की दखरेख भी ठीक से नही हो पाती है।जो इस योग्य है उन्हे शासन से मान्यता दिलाना मेरा पहला लक्ष्य रहेगा यह कहा नव नियुक्त बिल्होर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर आसीन अनिल अग्नीहोत्री ने। बताते चले प्रेस क्लब का गठन कर दिया गया। इस मौके पर महामंत्री श्यामू सिह उपाध्यक्ष संजय बाजपेयी,संजय द्वीवेदी,कोषाध्यक्ष मनोज शरमा,मंत्री शुभाष शौक्ला,संयुक्तमंत्री क्रष्णमोहन, विधि सलाहकार ऊनुराग , राजेश ,सौनील आदि ग्यारह सदस्यी टीम का गठन भी किया गया। एक सवाल के जवाब मे अनिल जी ने कहा कि पत्रकार को समाज का चौथा स्तम्भ कहा जाता है और वह हर चुनौती को हसते हसते झेल जाता है प्रशासन के कन्धे से कन्धा मिलाने व देश व समाज को सही दिशा बताने वाला पत्रकार को मिलता क्या है।शासन मे बैठे लोगो को तो पेंशन तक मुहय्या हो जाती है पर पत्रकार को क्या मिलता है। संस्थान मे काम करने वालो को भी न के बराबर कुछ मिलता है फिलहाल शासन से अपेक्षा करेगे कि वह तहसील स्तर के पत्रकारो को मान्यता प्रदान करने मे सहयोग करे।
No comments:
Post a Comment