Translate

Wednesday, September 27, 2017

अक्षम व्यक्ति अपने आपको कमजोर न समझे, कानून सबके लिए समान

अक्षम व्यक्ति अपने आपको कमजोर न समझे, कानून सबके लिए समान

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, ने बताया है कि 27 सितम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन रामचरन लाल धर्मशाला, खिरनीबाग, तहसील सदर, में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निर्मला द्वारा की गई। उन्होंने अक्षम व्यक्तियों (दिव्यांगनजन) के लिए समान अवसर एवं उनके अधिकारों व उनकी पूर्ण सहभागिता अधिनियम 1995 पर प्रकाश डाला तथा सरकार द्वारा अक्षम व्यक्तियों (दिव्यांगनजन) के हित में चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मंे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।वरिष्ट अधिवक्ता श्री रमाकान्त मिश्रा ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि अक्षम व्यक्ति अपने आपको कमजोर न समझे, कानून सबके लिए समान है। अधिवक्ता श्री गौरव मिश्रा ने अक्षम व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर टिप्पणी की तथा स्थाई लोक अदालत के लाभों के बारे में लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन श्री अजय वर्मा एडवोकेट/महासचिव केन्द्रीय बार संघ ने किया, साथ ही साथ अक्षम व्यक्तियांे (दिव्यांगनजन) को विधिक जानकारियां भी उपलब्ध करायी। इस विधिक साक्षरता शिविर में मनोज मिश्रा एडवोकेट, शोभित दीक्षित एडवोकेट, रोहित पाण्डेय एडवोकेट, सिराज मन्सूरी एडवोकट, जुबैर अहमद खान एडवोकेट, हेमान्शु पाराश्री एडवोकेट, लोक अदालत लिपिक मो0 अफजल, राधेश्याम व काफी मात्रा में विकलांग (दिव्यांगनजन)  लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त किया।


No comments: