संदलपुर कथित मूर्ति विवाद का पटाक्षेप, तहसील प्रशासन ने नही किया था आस्था से खिलवाड़
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद की शिकोहाबाद तहसील के अन्तर्गत गाँव संदलपुर में ग्रामसभा अर्थात सरकारी भूमि पर मूर्ति रखी गयी मूर्ति को लेकर गाँव के ही व्यक्ति की शिकायत पर तहसील व पुलिस प्रशासन ने शनिवार को मौके जाकर शिकायतकर्ता की शिकायत पर जाँच की तो मूर्ति सरकारी भूमि पर पायी गयी , प्रशासन ने मूर्ति रखने बाले व्यक्ति प्रेमवीर व गाँव के अन्य लोगों से बात की तो स्वेच्छापूर्वक प्रेमवीर ने सरकारी भूमि से स्वयं मूर्ति हटा ली लेकिन तहसील प्रशासन के लौटने के बाद उसी शाम गाँव से ही अफवाह उडी की लेखपाल व कानूनगो ने मूर्ति खण्डित कर दी। अगले दिन मीडिया से खबरे प्रकाशित हुई कि तहसील प्रशासन द्वारा मूर्ति को खण्डित किया गया , मीडिया में प्रकाशित खबरो का संञान लेते हुये एस.डी.एम संगम लाल यादव ने गाँव में जाँच करायी तो मूर्ति रखने वाले व्यक्ति ने बयान दिया कि मूर्ति उसने स्वंय सरकारी भूमि से हटाई है , उसने कतई कोई आरोप तहसील प्रशासन पर नही लगाया , गाँव के अन्य व्यक्तियों ने भी कहा कि तहसील प्रशासन ने आस्था पर कोई ठेस नही पहुँचाई , गाँव की पार्टीबन्दी के चलते तरह तरह की अफवायें फैलाकर कुछ लोग धर्म की आड लेकर गाँव में विवाद को हवा देना चाहते थे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment