Translate

Wednesday, September 27, 2017

धान खरीद की तैयारियों के संबंध में धान खरीद की समीक्षा बैठक

धान खरीद की तैयारियों के संबंध में धान खरीद की समीक्षा बैठक

लखीमपुर खीरी । जिलाधिकारी आकाशदीप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में धान खरीद 2017-18 की तैयारियों की संबंध में धान खरीद की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी कौशल देव, सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारी समितियां मंगल सिंह, डिपों प्रबंधक एसडब्लूसी , प्रतिनिधि भारतीय खाद्य निगम, बाट मांप निरीक्षक, मण्डी सचिव, क्रय एजेन्सियों के समस्त जिला प्रबंधक/जिला प्रभारी, समस्त एडीसीओ ने बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में डिप्टी आरएमओं कौशल देव ने अवगत कराया कि जनपद में खाद्य विभाग के 15, पीसीएफ के 60, पीसीयू 12, कल्याण निगम के 05, एसएफसी के 06, एग्रो के 01 और भारतीय खाद्य निगम के 06 क्रय केन्द्र कुल 110 धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये। जनपद के धान खरीद का लक्ष्य 283430 मीट्रिक टन है तथा कुल 122 कृषकों ने आनलाइन पंजीकरण करवाया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषकों की पंजीकरण की संख्या काफी कम है। कृषकों के पंजीकरण करने के लिए प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करवाया जाये तथा धान विक्रय करने के लिए वेबसाइट एफसीएस डाट यूपी डाट एसआईसी एन आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। मण्डी सचिव ने अवगत करवाया कि क्रय एजेन्सी को क्रय संबंधी उपकरण उपलब्ध करा दिये गये है और भारतीय खाद्य निगम ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में चावल भण्डारण हेतु पचास हजार मीट्रिकटन की जगह उपलब्ध है आगे भी जगह उपलब्ध होती रहेगी। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: