राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवारा के तहत खुशी खुशी रक्त दान किया तीस छात्रो ने
बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। । राष्ट्रीय शक्ररा संस्थान कल्यानपुर के प्रेक्षागार मे राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवारा के तहत ब्रहद रक्तदान किया गया। डोनर छात्रो ने बेहद खुशी जाहिर करते हुए कहा शरीर की एक एक बून्द किसी के काम आ जाए इससे बडी बात क्या हो सकता है। बताते चले अभियन्ता जे पी श्रीवास्तव ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान करना देवतूल्य काम है। वही मौके पर मौजूद छात्राओ मे मायूसी देखी क्यो कि डा0अशोक कुमार गुप्ता ने छात्राओ मे हिमोग्लोबीन कम होने के कारण रक्तदान के लिए रोक दिया फिलहाल तीस छात्रो का खून रिजब्र कर लिया गया। इस मौके पर डीएम अखिलेश पाण्डेय रक्त देने वालो मे मो0आसिफ, असद अहमद, ओमप्रकाश, कुलदीप, गौरव आदी थे।
No comments:
Post a Comment