दिनदहाड़े कृषि मंत्री के इलाके में बदमाशों ने एक सरकारी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नवागत एसपी राकेश शंकर ने कार्यभार ग्रहण किया और दूसरी ओर दिनदहाड़े कृषि मंत्री के इलाके में बदमाशों ने एक सरकारी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी । बताते चलें कि चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौचघाट में तैनात डॉक्टर मोण् खालिद को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी । डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी । मृतक डॉक्टर कुशीनगर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो इलियास अंसारी के दामाद थे । सूचना के मुताबिक 2 बजे ओपीडी का कार्य समाप्त करके वो अपने घर के लिए निकले ही थे कि सखिनी नहर के पास पहले से खड़े दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी कार रुकवाई और उन पर फायर झोंक दिया । गोली लगने के बाद वो वहीं गिर पड़े तब भी बदमाशो ने पांच गोली उनके सर में उतार दीये और तत्काल दम डॉक्टर ने दम तोड़ दिए । लोगो का कहना है कि थाने के सौ मीटर दुरी पर पाच राउंड गोली चली लेकिन पुलिस आधे घंटे बाद घटना स्थल पर पहुचते देख लोगो का आक्रोश फुट पड़ा और पुलिस वाहन को छतिग्रस्त कर दिए ।
अपने गाँव जा रहे थे डॉक्टर खालिद
मामला बघौचघाट थाना क्षेत्र के बघौचघाट कस्बे में स्थित पीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉण् खालिद कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित अपने गाँव बेलवा आलम दास जाने के लिए निकले थे । नहर के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी कार को रूकवाया और गोली मार दी । घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और डेड बॉडी को सड़क पर रखकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दिया । डीएम और कप्तान को मौके पर पहुचने के बाद भी तीन घंटे शव उठाने के लिए काफी मस्कत करनी पड़ी उसके बाद भीड़ उग्र हो गई तब जाकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया ।
No comments:
Post a Comment