बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया उन समूहों की महिलाओं को 60 सिलाई मशीन वितरित की गई
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय में अनेक विकास खण्डों से आयी समूहों की महिलाओं को जिन्होंने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन समूहों की महिलाओं को 60 सिलाई मशीन वितरित किया।जिलाधिकारी ने सभी समूहों की महिलाओं से कहा कि सिलाई मशीन से अपना स्वयं का रोजगार खोलकर अपने भविष्य को सुधार कर अपने घर का पालन पोषण स्वयं कर सकेंगी, इसके साथ ही आय मंे वृद्धि भी होगी। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा , गन्दगी को दूर करने के लिए साफ-सफाई के साथ ही शौचालय का प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शौचालय हर घर में होना अति आवश्यक है क्योंकि शौचालय जब घर में होगा तो घर की महिलाओं को रात्रि में बाहर शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। शौचालय के साथ ही महिलाओं की दिक्कत दूर हो जायेगी, और सुरक्षित भी रहेंगी। उन्होंने सभी समूहों की महिलाओं से कहा कि स्वयं शौचालय का प्रयोग करने के साथ ही अपने घर के आस-पास की महिलाओं को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शौच स्वच्छता पर पखवाड़ा मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में आपकी अहम भूमिका होगी क्योंकि आपके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को शौचालय का प्रयोग करने के लिए सलाह जरूर दें, क्योंकि महिलाएं ही एक दूसरे को सलाह देकर अपने गांव को शौच मुक्त कराने में अहम भूमिका अदा करेंगी। जिलाधिकारी ने बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के प्रशिक्षित श्री फिरोज खान के कार्यों से खुश होकर 25 हजार रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिलाधिकारी स्टैनो अनुराग जी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment