डीएम ने जारी किया समाधान दिवसों का रोस्टर
लखीमपुर खीरी । जिला मजिस्ट्रेट आकाशदीप द्वारा शासन के निर्देशानुसार जनपद मे सम्पूर्ण समाधान दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक माह के प्रथम तथा तृतीय शनिवार को लोगों की शिकायत सुनने व उनका समाधान करने के लिए थाना स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। समाधान दिवसों मे रोस्टर जो माह अक्टूबर 2017 से माह दिसम्बर 2017 तक का है जिसमें प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक समाधान दिवस मे उपस्थित रहकर प्राप्त होने वाली शिकायतों का यथा सम्भव उनका निस्तारण उसी दिन करेंगे। यदि किसी कारणवश शिकायत उसी दिन निस्तारण सम्भव न हो तो अगले दिन थाने में शिकायत का निराकरण करते हुए सुस्पष्ट आख्या सम्बन्धित थाने पर उपलब्ध करायी जाय एवं इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक खीरी व जिला मजिस्ट्रेट को भी उपलब्ध करायी जाय। समाधान दिवसों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का एक रजिस्टर अनुरक्षित कर उनमे शिकायतों को मोबाइल नं0 सहित दर्ज करके उनका संक्षिप्त विवरण अंकित करते हुए ससमय निस्तारण किया जाय।जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदारों से अपने अधीनस्थ नायब तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षक, लेखपालों को समाधान दिवसों पर उपस्थित होने हेतु नामित अधिकारी समाधान दिवस पर थाना कार्यक्षेत्र मे आने वाले राजस्व, ग्रामों मे राजस्व कर्मचारी, पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक, विकास विभाग व विद्युत विभाग से सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों मे उपरोक्त के अतिरिक्त नगर पालिका परिसर/नगर पंचायत से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। राजस्व/पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त टीम गठित कर समाधान दिवस समाप्त होने के पश्चात उसी दिन स्थल पर जाकर समस्या का निराकरण कर संयुक्त जॉंच आख्या सम्बन्धित थाने पर उपलब्ध करायी जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने समाधान दिवसों प्रथम व तृतीय शनिवार को होने वाले अधिकारियों का उपस्थित होने का रोस्टर माह अक्टूबर 2017 से माह दिसम्बर 2017 तक इस प्रकार है। तहसील लखीमपुर सदर कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी सदर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थाना फरधान मे तहसीलदार सदर व थानाध्यक्ष फरधान, थाना खीरी मे न0तह0 खीरी एवं थानाध्यक्ष खीरी, थाना फूलबेंहड़ मे न0तह0 भूड श्रीनगऱ एवं थानाध्यक्ष फूलबेंहड़, तहसील मोहम्मदी कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व प्र0नि0 कोतवाली मोहम्मदी, थाना पसगंवां मे तहसीलदार मोहम्मदी व थानाध्यक्ष पसगवां, तहसील मितौली के थाना नीमगॉंव मे सहायक चकबंदी अधिकारी भूलनपुर व थानाध्यक्ष नीमगांव, थाना मितौली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मितौली, थाना मैगलगंज तहसीलदार मितौली व थानाध्यक्ष मैंगलगंज, तह0 गोला कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व प्र0नि0 गोला, थाना हैदराबाद में तहसीलदार गोला व थानाध्यक्ष हैदराबाद, थाना मैलानी मे नायब तहसीलदार गोला व थानाध्यक्ष मैलानी, तह0निघासन थाना निघासन मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष निघासन, थाना सिंगाही मे तहसीलदार निद्यासन व थानाध्यक्ष सिंगाही, कोतवाली तिकुनियां मे नायब तहसीलदार निघासन व प्र0नि0 तिकुनियां, तहसील व थाना पलिया मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष पलिया, थाना सम्पूर्णानगर मे तहसीलदार पलिया व थानाध्यक्ष सम्पूर्णानगर, थाना भीरा मे न्यायिक तहसीलदार पलिया व थानाध्यक्ष भीरा, कोतवाली चन्दनचौकी मे चकबन्दी अधि0 गोला व प्र0नि0कोतवाली चन्दनचौकी, कोतवाली गौरीफंटा मे चकबन्दी अधि0 अन्तिम अभिलेख-1 लखीमपुर व प्र0नि0 कोतवाली गौरीफंटा, तह0धौरहरा कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व प्र0नि0 धौरहरा तथा थाना ईसानगर मे तहसीलदार धौरहरा व थानाध्यक्ष ईसानगर समाधान दिवसों की अध्यक्षता करेंगे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment