केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मछलियों के शिकार में कर्मचारियों की मिलीभगत
भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर के विश्वविख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना) की झीलों से चोरी छुपे मछलियों के शिकार मामले में सूत्रों के हवाले से कई बड़े खुलाशे बताये जा रहें है कि उद्यान के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से यह खेल काफी समय से चल रहा है और बेधड़क मछलियों का शिकार किया जा रहा है। गौरतलब है कि गत दिनों घना अधिकारियों ने उद्यान में तीन बोरी मछलियां बरामद कर 35 फिट लम्बा जाल जब्त किया है। सूत्रों के अनुसार उद्यान में पेंथर की उपस्थिति के डर से कोई भी बाहरी व्यक्ति रात के समय की बात तो दूर दिन में भी घना में घुसने से कतरा रहा है ऐसे में उद्यान कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना रात में घना में मछलियों के शिकार का साहस नही किया जा सकता। सूत्रों ने बताया कि घना में होने बाले शिकार के बारे में घना प्रशासन के अधिकांश लोगो को जानकारी है पर बोलता कोई नही।
कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment