गोला मोहम्मदी मार्ग पर बरबर चौराहे से पुवायां बैरियर तक मार्ग में दर्जनों एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। गोला मोहम्मदी मार्ग पर बरबर चौराहे से पुवायां बैरियर तक मार्ग में दर्जनों एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकते हैंl जब इन गड्ढों को लेकर ज्यादा हाय तोबा होती है तो अधिकारी इनमें मिट्टी भर कर कुछ दिनों के लिए इन्हें बंद करवा देते हैंl उसके बाद हाल फिर जैसे का तैसा हो जाता है l पिछले एक साल से तमाम प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिए गए लेकिन इन गड्ढों का कोई निदान नहीं निकला l शायद जिम्मेदारों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है बताते चले कि जनपद के मोहम्मदी गोला मार्ग पर नगर सीमा के भीतर बरबर चौराहे से पुवाया मोड़ तक यह मार्ग नेशनल हाईवे घोषित किया गया है जबकि मार्ग का यह हिस्सा निर्माणाधीन नैनीताल लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आता है l जब से इस हिस्से को नेशनल हाईवे घोषित कि या गया है लोक निर्माण विभाग इस मार्ग से कोई मतलब नहीं रखता l पुवायां से मैगलगंज तक निर्माणाधीन मार्ग का हिस्सा होने के कारण अभी तक सड़क कार्य अधूरा पड़ा हैl मोहम्मदी से पुवायां तक कहीं पर पुलिया नहीं बनी तो कहीं पर सड़क ही अधूरी हैl ऐसा ही हाल मोहम्मदी से मैगलगंज तक है l मोहम्मदी गोला मार्ग का जितना हिस्सा नेशनल हाईवे में आता है हाइवे निर्माण करने वाली कंपनी ने उसमें हाथ भी नहीं लगाया जिससे छोटे छोटे गड्ढे बड़े होते गए और आज हालत यह है कि लगभग डेढ़ फुट गहरे तथा 2 से 3 फुट लंबे गड्ढे उक्त मार्ग पर नजर आते हैं l विदित हो कि उक्त मार्ग मोहम्मदी का सबसे व्यस्त मार्ग हैl इसी मार्ग पर अपर सत्र न्यायालय , बस स्टेशन, तहसील सहित तमाम सरकारी कार्यालय स्थित हैl हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन इस मार्ग से निकलते हैं l साइकिल तथा मोटरसाइकिल सवार कभी-कभी गिरकर चोटिल भी हो जाते हैंl उप जिलाधिकारी से लेकर तहसील मुख्यालय के तमाम बड़े अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि इस मार्ग से लगातार निकलते हैंl लेकिन उन्हें यह गड्ढा दिखाई नहीं देते l शायद अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है l मोहम्मदी गोला मार्ग के इस हिस्से में तमाम गड्ढे होने तथा उनको भरवाया जाने के संबंध में कई बार अधिकारियों सहित तहसील दिवस में भी गुहार लगाई जा चुकी है l लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात बहाना बनाया जाता है की यह नेशनल हाईवे होने के कारण नहीं बनवाया जा सकताl उधर हाईवे निर्माण करने वाली एजेंसी भी कार्य अधूरा छोड़कर अपना बोरिया बिस्तर समेट कर जा चुकी है l अब मोहम्मदी वाले इन गड्ढों को कोस रहे हैं क्योंकि इन गड्ढों से आवागमन में होने वाली कठिनाई को तो यहां आने जाने वाले यात्रियों को ही झेलनी हैl फिलहाल कुल मिलाकर आम जनता इन गड्ढों से परेशान है और जिम्मेदारों को कोस रही हैl
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment