ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 अक्टूबर को प्रभावी आयोजन के सम्बन्ध तथा उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की मासिक तथा ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 अक्टूबर को प्रभावी आयोजन के सम्बन्ध तथा उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने राज्य पोषण मिशन जिला पोषण समिति के नोडल अधिकारियों की समीक्षा के दौरान पाया कि 09 नोडल अधिकारियों की मासिक रिर्पोट जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में नहीं आयी तथा कुछ अधिकारी बैठक में उपस्थित न होने पर उन अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम को निर्देश दिये। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक माह में समय से अपनी-अपनी प्रगति रिर्पोट अवश्य दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो बच्चे अतिकुपोषितध्कुपोषित की श्रेणी से बाहर आ जायें उनकी ग्रेडिंग जस्ट की जायें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जो वजन मशीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पास है उन मशीन को ए0एन0एम0 को दें। जिससे ए0एन0एम0 के द्वारा समय-समय पर बच्चों का वजन हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो बच्चे एन0आर0सी0 केन्द्र पर जाते हैं कितने बच्चे भर्ती हैं और कितने बच्चे लाल श्रेणी से बाहर आये हैं उसकी सूची अवश्य बनायी जाये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दरी व डस्टबिन की व्यवस्था अवश्य करायें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों द्वारा सही कार्य नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य पोषण मिशन कार्यक्रम को एक मिशन को लेते हुए अपना दायित्व समझते हुए सौंपे गये कार्यों को पूर्ण करें। इससे बहुत ही पुण्य मिलेगा। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि 100 प्रतिशत बच्चों को आधार से इस माह लिंक अवश्य करायें ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों को जो गांव दिये गये हैं वह गांव ओ0डी0एफ0 की श्रेणी में होने पर 40 नम्बर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव में ओ0डी0एफ0 की श्रेणी में आ गया है और उस गांव के लोग खुले में शौच करने जाते हैं उन पर निगरानी कमेटी के द्वारा समय-समय पर जांच कर जिला पंचायत राज अधिकारी को अवश्य अवगत करायें। ग्राम स्मृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2017 तक प्रभावी आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि पखवाड़े को सही मनाये जाने हेतु सभी अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाये जिससे यह पखवाड़ा शत-प्रतिशत पूर्ण हो सके।उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर को अभियान के बारे में सामान्य जानकारी स्वच्छता अभियान शुरू किया जायेगा। 02 अक्टूबर 2017 को स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, बाल सभाओं का आयोजन किया जायेगा, ग्राम पंचायत परिषद की बैठक सायं को फिल्म शो जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे। 03 से 07 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें स्वच्छता अभियान सड़के नाले नालियों की सफाई, विद्यालयों में एम0डी0एम0 व्यवस्थाओं का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य से सम्बन्धित कार्यकलाप 08 अक्टूबर से 09 अक्टूबर को कृषि सभाएं, 10 अक्टूबर 15 अक्टूबर तक कार्यवहन के बारे में जी0पी0डी0पी0 ब्यूरे की समीक्षा, मनरेगा कार्य योजना तैयार कराना, विभिन्न योजनाओं के तहत व्यक्तिगत हकदारी, वृद्धावस्थाध्अन्य पेंशन, छात्रवृत्ति, खाद सवितरण, एल0पी0जी0, सौर प्रकाश के लिए सत्यापन करना, भुगतान समय-समय पर किये जाते हैं इस सम्बन्ध में लाभार्थियों का सत्यापन करना, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं का पंजीकरण और एकजुटता शिविर लगाना, अभ्यर्थियों को पी0आई0ए0ध्नियोक्ताओं से जोड़ना, की गयी कार्यवाही रिर्पोट (ए0टी0आर0) पर प्रस्तुतीकरण आदि के कार्यक्रम पखवाडे में किये जायेगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र को निर्देश दिये कि उद्यमियों की जो समस्याएं हैं उनको नोट करते हुए ससमय अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही कर उनका निस्तारण अवश्य किया जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला डी0सी0 मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 खण्ड विकास अधिकारी, बालविकास परियोजना अधिकारी उद्यमी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment