Translate

Friday, September 29, 2017

अपराधों का तेजी से बढ़ता जा रहा ग्राफ भाजपा शासन में

अपराधों का तेजी से बढ़ता जा रहा ग्राफ भाजपा शासन में

-पुलिस के ढुलमुल रवैया से अपराधियों के हौसले बुलंद


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। भाजपा सरकार में शासन कितना भी संख्त क्यों न हो लेकिन ये शासन और कानून कायदा सिर्फ गरीबों के लिए बने है पैसे वालों के लिए तो बस पैसा फेखो और तमाशा देखा। पिसता बेचारा गरीब ही है। भाजपा सरकार में भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार बयान बाजी की जा रही है कि हर गरीब को न्याय मिलेगा, गरीबों के साथ अन्याय नही हो पायेगा। लेकिन कहा किसी गरीब को न्याय मिलता है। किसी भी थानों में सुनवाई नहीं हो रही है। गरीब बेचारा एसपी आफिस के चक्कर लगा लगा के थकहार के चुप चाप बैठ जाता है। या तो फिर उसके पास भी पैसा हो। आज कल तो पुलिस पैसे वालों का ही काम करती है। पीडित कितने भी सबूत क्यो न पुलिस के सामने पेश करे सब बेकार है। सरकार की लाख कोशिशो के बाद भी पुलिस विभाग सुधरने को तैयार नहीं है। रायबरेली के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा भी लगतार पुलिस प्रशासन को जनता में साफ सुधरी छवि को बनाये रखने को कहा गया। और जनता में पुलिस के प्रति रवैया अच्छा रहे जनता पुलिस पर विश्वास करे ऐसी हिदायत दी गई लेकिन पुलिस को इन सब बातों की परवाह किये बगैर जनता को थाने से खदेड़ देती है। जनपद के किसी भी थानों में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है, क्षेत्र में खुले आम हत्या, लूट, जैसी घटनायें हो रही है। लेकिन इन अपराधों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। सलोन पुलिस द्वारा खुले आम क्षेत्र में कच्ची षराब बनवायी जाती है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं भदोखर पुलिस भी इस मामले मे पीछे नहीं है क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार इस कदर चरम पर है कि पुलिस द्वारा इन करोबारियों पर अंकुश नहीं लगाया जाता है, क्यों कि क्षेत्रीय पुलिस को इन करोबारियों से मोटा मुनामा होता है। वहीं लालगंज क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से गोकसी, लूट, जैसी घटनाओं को अपराधियों द्वारा खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता के शिकायत करने के बावजूद इन सभी अपराधों पर कोई अंकुश प्रशासन द्वारा नहीं लगाया जाता है, जिससे अपराध करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद है।

No comments: