Translate

Thursday, September 28, 2017

दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित

दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर  से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, के प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल ने बताया है कि राजकीय फल एवं प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर  से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित किया गया। प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल एवं असीम कुमार वर्मा अतिथिवक्ता शिव कुमार पिप्पल व डाक्टर एम0 मिश्रा खाद्य प्रसंस्करण ईकाइयों मंे कार्यरत कुशल, अकुशल श्रमिकों को जी0एच0पी0, जी0एम0पी0, एच0ए0सी0सी0पी0 पर्सनल हाईजीन सेनीटेशन तथा खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गयी। चिकित्सक डाक्टर एम0 मिश्रा ने व्यक्तिगत सफाई एवं शौचालयों के बाद साबुन से हाथ धोना आदि की जानकारी दी।केन्द्र प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल ने बताया कि सौ दिवसीय उद्यमिता का विकास प्रशिक्षार्थियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे प्रशिक्षार्थी अपना व्यवसाय स्थापित कर सकें। प्रशिक्षार्थियों को 22 सितम्बर को बृदावन वेवरेज कोका कोला परसा खेड़ा बरेली एवं राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र बरेली का भ्रमण कराया गया।

No comments: