Translate

Tuesday, September 26, 2017

गौरव दयाल बाल्मिकि सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश शासन जनपद शाहजहाँपुर में 28 सितम्बर से 29.सितम्बर को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे

गौरव दयाल बाल्मिकि सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश शासन जनपद शाहजहाँपुर में 28 सितम्बर से 29.सितम्बर को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे

अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।प्रभारी अधिकारी वी0आई0पी0 ने बताया कि श्री गौरव दयाल बाल्मिकि सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश शासन जनपद में 28 सितम्बर से 29.सितम्बर को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 28 सितम्बर को मा0 सदस्य जी बिलसंडा से चलकर शाहजहाँपुर पी0डब्ल्यूडी गेस्टहाउस सायं 5ः30 बजे पहुंचकर बैठक करेंगे। बैठक में जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण  भाग लेेंगे। मा0 सदस्य जी रात्रि विश्राम पी0डब्ल्यूडी0 गेस्ट हाउस शाहजहाँपुर में करेंगे। 29 सितम्बर प्रातः 11 बजे मा0 सदस्य जी रोजा नगर पंचायत पहुंचेगें। तदोपरान्त 12ः15 बजे नगर पालिका परिषद पुवायां पहुंचेगें। इसके उपरान्त 1ः15 बजे तिलहर नगर पालिका परिषद एवं दोपहर 2 बजे नगर पंचायत कटरा पहंुचेंगे। तदोपरान्त अपरान्ह 3 बजे नगर पालिका परिषद जलालाबाद पहंुचेगें। साय 4 बजे नगर पंचायत अल्लाहगंज पहंुचेगे। उक्त के क्रम में जिला स्तरीय अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों सहित सम्बन्धित उपस्थित रहेंगे।



No comments: