रामगंगा नदी के कटान से बेघर हुए लोगो की मदद करने को आगे आया युवा सर्व कल्याण समिति का संगठन
इस मौके पर तहसीलदार जलालाबाद राम औतार वर्मा भी उपस्थित रहे
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान से तहसीलदार जलालाबाद राम औतार वर्मा की उपस्थिति में अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी के संयुक्त नेतृत्व में कलान क्षेत्र में रामगंगा नदी के काटन से 16 दलित परिवार के लगभग 70 बेगहर हुए लोग को आज 10 बोरी बच्चो महिलाओ के लिए कपडे चादर व 100 भोजन केपैकेट सचिव राबिन गुप्ता जलालाबाद के सदस्य प्रिंस गुप्ता ,पियूष शर्मा व कुलदीप कनौजिया व बाटेद्य जिसमे चित्रांश जन कल्याण समिति की अध्यक्षा किरन श्रीवास्तव व युवा सर्व कल्याण समिति से जलालाबाद के नवीन सदस्य प्रिंस गुप्ता का विशेष सहयोग रहा, इस अवसर पर अध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव ने कहा की आपदा के आगे इंसान बेबस हैए अगर आपदा कोई मानव होती तो इस प्रकार की आपदा के लिए देश की अदालत उसे कई बार सजा.ए.मौत सुना देतीए आपदा पर किसी का जोर नहीं है इंसान का जोर सिर्फ आपदा की चुनौतियों से लड़ने पर है व आपदा की चुनौती लेने वाले लोगो को इस प्रकार की छोटी छोटी मदद देकर उनके जीवन में कुछ मरहम लगाने का हैद्य उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने कहा की हम लोग अपनी समिति की पूरी ताकत बेघर हुए परिवार के उथान के लिए लगा देंगे ओर जब भी इन परिवार को हमारी जरूरत होगी।तब हम इनकी प्राकर्तिक आपदा की चुनौती में इनके साथ खड़े रहेंगे, सचिव राबिन गुप्ता ने कहा की अभी वे ओर क्षेत्रो में जायेंगे व वहा रह रहे लोगो को समिति के स्तर से हर संभव मदद देंगे।सदस्य प्रिंस गुप्ता व पियूष शर्मा ने जलालाबाद तहसीलदार श्री राम औतार वर्मा को उनकी उपस्थिति व सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment