Translate

Saturday, September 30, 2017

मोहर्रम के सातवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ देवस्थान से उठ कर बाजार खुर्द में स्थित इमामबाड़ा पहुंचा

मोहर्रम के सातवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ देवस्थान से उठ कर बाजार खुर्द में स्थित इमामबाड़ा पहुंचा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।।मोहर्रम के सातवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ देवस्थान से उठ कर बाजार खुर्द में स्थित इमामबाड़ा पहुंचा जहां से दोनों जुलूस हाय हुसैन हाय हुसैन की सदाओं के बीच में निकाला गया जिसमें अंजुमन हुसैनिया के नोहा खान और मातम यारों ने बड़े जोश के साथ में मातम किया  जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया जुलूस से पहले इमामबाड़े में मौलाना हैदर हुसैनी  सुल्तानपुरी ने मजलिस कोखिताब  करते हुए कहा कि रसूल के नवासे और हज़रत अली के बेटे की शहादत जिससे सभी की आखो से आसू आ गये   उन्होंने कहा सात मोहर्रम से यजीदी फौज  ने इमाम हुसैन के परिवार का पानी बंद कर दिया बच्चे प्यास से तड़प रहे थे लेकिन बचपन में नाना से किया गया इमाम हुसैन का वादा निभाने के लिए आपने शहादत पेश करने के लिए आगे बढ़े उसके  बाद और हक पर कायम रहते हुए अपनी और अपने परिवार की कुर्बानी पेश की अंजुमन हुसैनिया के मातम दारो ने या हुसैन की सदाओं के बीच अलम का जुलूस निकाला जो शुक्लापुर ,देवी स्थान, नत्थू चौराहा ,पुततनी चौराहा तालिब अली चौराहा लक पेड़ा सरैया कटटा होते हुए इमामबाड़े में देर रात समाप्त हुआ इस जुलूस का नेतृत्व अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया जुलूस में अफजल जैदी रानू जैदी   मोहम्मद सईद मोहम्मद अहसन  मो ,हसन नकवी मनजूर कासिम अकील अली जमीर हसन भोला जैदी सोहरा् जैदी चमन अली जववाद हुसैन मेराज हुसैनससाजिद अली असलम रिजवी  सहित बड़ी संख्या में मातम दार मौजूद रहे ,जुलूस मे महिलाओ ने भी शिरकत कर खिराज ेअकीदत पेश की जुलूस इमामवाडे मे देर रात समाप्त हुआ ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: