दो भाजपा नेताओ के बीच चली लाठियां , हुई फायरिंग
थाना प्रभारी ने किया फायरिंग से इनकार और कहा दोनों में हुयी सुलह
फ़िरोज़ाबाद । जनपद के थाना एका क्षेत्र में दो भाजपा नेताओ वीरेंद्र लोधी और सुरेन्द्र लोधी के बीच आपसी तकरार के चलते झगड़ा हो गया। बताया गया दोनों और से लाठीयां चलीं और चर्चा तो यह भी रही दोनों तरफ से एक एक फायर भी किया गया। चर्चाएं यह भी है दोनों ही नगर पालिका चेयरमैन पद पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में थाना प्रभारी एका ने बताया मामला संज्ञान में है पर फायरिंग नहीं हुयी। दोनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आती। दोनों पक्षों में आपसी सुलह कर ली है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment