पथरी के दर्द से पीडित को मिली राहत हुआ सफल आपरेशन
बिठूर मधुकर राव मोघे रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। शरीर के किसी भी अंग मे को मर्ज पनप रहा हो तो ब्यक्ति को तकलीफ तो होती ही है। उस पर पथरी का नाम सुन तो किसी की भी रूह कॅापने लगती है। कुसमा नाम की मरीज बीते पन्द्रह सालो से इससे पीडित थी आज स्थानीय राजा नरसिंग होम के ओटी मे दो घन्टे चले आपरेशन मे डा0 सर्जन विवके मिश्रा, डा0 के के सिंह सहायक प्रदीप गोस्वामी ने मरीजा को राहत पहुचाई।लगभग दो घन्टे चले गालब्लेडर के आपरेशन के बाद 60 एम एम की तीन पथरी को निकालने मे सफलता हासिल की। बताते चले मरीजा जो स्थानीय बूढनपुर गाव की रहने वाली है ने बताया कि रूपयो के अभाव मे बीते पन्द्रह सालों से उठने वाले दर्द से पीडित थी बडे से बडे डा0 को दिखलाया एक ही जवाब ला इलाज है नं02 रूप्ए की माग बहुत की जाती रही फिलहाल राहत है। डा0 विवेक ने अपनी सफलता के लिए परमात्मा का धन्यवाद किया
बिठूर। शरीर के किसी भी अंग मे को मर्ज पनप रहा हो तो ब्यक्ति को तकलीफ तो होती ही है। उस पर पथरी का नाम सुन तो किसी की भी रूह कॅापने लगती है। कुसमा नाम की मरीज बीते पन्द्रह सालो से इससे पीडित थी आज स्थानीय राजा नरसिंग होम के ओटी मे दो घन्टे चले आपरेशन मे डा0 सर्जन विवके मिश्रा, डा0 के के सिंह सहायक प्रदीप गोस्वामी ने मरीजा को राहत पहुचाई।लगभग दो घन्टे चले गालब्लेडर के आपरेशन के बाद 60 एम एम की तीन पथरी को निकालने मे सफलता हासिल की। बताते चले मरीजा जो स्थानीय बूढनपुर गाव की रहने वाली है ने बताया कि रूपयो के अभाव मे बीते पन्द्रह सालों से उठने वाले दर्द से पीडित थी बडे से बडे डा0 को दिखलाया एक ही जवाब ला इलाज है नं02 रूप्ए की माग बहुत की जाती रही फिलहाल राहत है। डा0 विवेक ने अपनी सफलता के लिए परमात्मा का धन्यवाद किया
No comments:
Post a Comment