अंत्योदय मेला में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया
लखीमपुर खीरी।।पं0दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी समारोह के तहत नगर के वंदन गार्डेन में आयोजित जनपद स्तरीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी के दूसरा दिन सांस्कृतिक पण्डाल भव्य और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर व्यापक तौर पर विकासखण्डों और जिला मुख्यालय पर पं.दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी पर अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । जिसके द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर आयोजित अंत्योदय मेला में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पं0दीन दयाल का सपना था कि समाज के अंतिम छोर पर निवास करने वाले व्यक्ति को सभी सुविधाएं मुहैया हो। हमे उनकी इस बात से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है। गरीबो के विकास के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। उन्होनें कहा कि आज के दौर में पंडित जी के विचार प्रासंगिक है और उन्हें आत्मसात करने की जरूरत है। समाज के प्रति सिर्फ सरकारी महकमे की ही नही अपितु हम सब की भी जिम्मेदारी बनती है और छोटे छोटे दायित्वों को निर्वहन कर हम सब शासन-प्रशासन तथा समाज को सहयोग प्रदान कर सकते है। उन्होनें कहा कि हमें लक्ष्य निर्धारित करना होगा तभी कामयाबी मिलेगी। जनता का आवाहन करते हुए कहा कि वह सब मेले में आकर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, अरविंद सिंह संजय, संजय मिश्र, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार अजय पाण्डेय, डीएसडब्लूओ ओपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी/सहायक निदेशक सूचना अखिलेन्द्र दुबे, एडीआईओ दिव्या निगम सहित मेलार्थी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment