पुलिस ने दबाव में किया शांति भंग की धारा में चालान
फिरोजाबाद।। जनपद में सूदखोरी किस कदर कोढ़ बनती जा रही है इसका एक उदाहरण जनपद में दिखाई दिया। यहां एक दबंग सूदखोर कर्ज के ब्याज पर ब्याज लिए जा रहा है ।ब्याज न अदा कर पाने से कर्जदार की पत्नी को सरे राह उठा ले गया और कई घंटों तक घर पर बंधक बनाए रखा। पति की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देकर महिला को तो मुक्त करा लिया लेकिन रसूखदार सूदखोर पर अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज करने के बजाय शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।बताते चले कि जनपद के थाना उत्तर के नीम चौराहा निवासी अरुण शर्मा और उनकी पत्नी ज्योति ने अपने परिचित गांधी नगर निवासी कविल अग्रवाल को दस हजार रुपये मथुरा नगर निवासी सूदखोर सन्नू चौधरी से ब्याज पर दिलाए थे। अरुण के मुताबिक परिचित रुपये लेने के बाद भाग गया। उसकी मां ने दस हजार के 70 हजार रुपये सूदखोर को चुकाए, लेकिन अब वह उनसे दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। उन पर भी दबाव बनाया।।अरुण ने आरोप लगाया कि 27 सितंबर को उनकी पत्नी ज्योति कहीं गई थी। रास्ते में सन्नू अपने साथियों के साथ मिला। ज्योति को जबरन बाइक पर बैठाकर मथुरा नगर कार्यालय ले गया। वहां ज्योति के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया। इसके बाद अपनी कोठी पर ले जाकर बंधक बना लिया। फिर फोन कर उसे मुक्त करने की एवज में दो लाख रुपये मांगे।अरुण का आरोप है कि थाने पहुंचने पर पुलिस ने उसे भगा दिया। देर रात वह एसएसपी से मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को सूदखोर के घर से मुक्त कराया। पुलिस ने पहले पहले आरोपी सन्नू के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने एवं मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, फिर दबाव में शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment