Translate

Friday, September 29, 2017

पूर्व प्रधान की हत्या का हुवा खुलासा मये माल के साथ चार अभियक्त हुए गिरफ्तार

पूर्व प्रधान की हत्या का हुवा खुलासा मये माल के साथ चार अभियक्त हुए गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एव व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व क्षेत्र
अधिकारी लालगंज कुशल में थाना गुरपकसगंज में हुई पूर्व प्रधान उदयराज की हत्या का हो गया खुलासा 21 व 22 सितम्बर की रात ग्राम पुरई के पूर्व प्रधान उदयराज की हत्या का खुलासा करते हुये हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल तथा उनके घर से लूटे गए सोने चांदी के जेवरात एक तमंचा 3 कारतूस के साथ 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो में पत्नी मृत्यक स्वर्गीय उदयराज निवासिनी ग्राम पोरई थाना गुबक्सगंज ,राजकुमार उर्फ बब्बन पासी पुत्र राजाराम निवासी ग्राम सईदापुर थाना सरेनी ,रामलाल उर्फ पुती पुत्र संतलाल निवासी ग्राम कुंभ अरोरा पूरे नरपति थाना लालगंज अरुण कुमार उर्फ़ राजू पुत्र रामलखन सोनी निवासी बछरांवा थाने के पीछे जनपद रायबरेली के है और अभी 2 अभियुक्त फरार चल रहे है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: