Translate

Thursday, September 28, 2017

पिता ने अपनी पुत्री की गोली मार कर की हत्या

पिता ने अपनी पुत्री की गोली मार कर की हत्या

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
क्श्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
फिरोजाबाद/ जनपद के थाना टूंडला के अलीनगर केजरा  में पिता बालकिशन ने 10 वर्षीय  पुत्री खुशबू की  गोली मार कर हत्या कर दी बच्ची के सीने को चीरती हुई हाथ में से भी पार हो गयी थी परिजनों ने आनन फानन में शव दफना दिया ।वहीं सूचना पर पहुची पुलिस ने शव खुदवा कर निकाला  आरोपी पिता सहित परिजन फरार बताया जा रहा है कि मृतक तीन बहिन है खुशबू सबसे बड़ी हे किसी बात को लेकर पति पत्नी में कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था उस समय पत्नी अपने मायके चली गयी बाल किशन अपनी पत्नी को बुलाना चाहता था और न आने पर आत्म हत्या या पुत्री को गोली मारने की दमकी देता था जो आज उस धमकी को सच कर दिखाया पुलिस ने मृतका के दादा को लिया हिरासत में ले लिया है दादा से पूछ ताछ की जा रही है

No comments: