Translate

Saturday, September 30, 2017

सांसद महेश गिरी ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

सांसद महेश गिरी ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद महेश गिरी के कर कमलों द्वारा आज जी-143/एस-3 सीमापुरी गोल चक्कर दिलशाद कॉलोनी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उदघाटन किया। सांसद महेश गिरी ने उद्घाटन मे उपस्थित सभी अतिथियों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी बाताया। उन्होंने जन औषधि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जन औषधि मेडिकल स्टोर एक ऐसा माध्यम है जहां से वह कम खर्चे में इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनेरिक दवाईयां,बाजार मूल्य से 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत कम कीमत पर मिलती हैं। इसे खोलने हेतु सरकार द्वारा 2.5 लाख रूपये अनुदान राशि भी दी जाती है। यह खोलकर आप स्वयं के साथ-साथ दूसरो को भी रोजगार दे सकते है।उद्धघाटन कार्यक्रम में सर्वश्री संजय गोयलए इन्द्रा झा, जितेन्द्र सिंह शंटी, राम नारायण दूबे, प्रमोद हांडा तथा अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

No comments: